ind vs aus yuzvendra chahal reaction on ravichandran ashwin( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच को टीम इंडिया ने 99 रनों से जीत लिया. इस मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया और फिर जब बारी गेंदबाजों की आई, तो स्पिनर्स का जलवा दिखा. स्पिन गेंदबाज रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. अश्विन के प्रदर्शन को देखकर उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए....
चहल ने की अश्विन की तारीफ
Ravichandran Ashwin ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 41 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. वैसे तो सभी भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अश्विन उनमें सबसे किफायती दिखे, क्योंकि उनकी इकोनॉमी रेट 5.90 का रहा. उनका ये मैच विनिंग प्रदर्शन देखकर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा- रविचंद्रन अश्विन... नाम ही काफी है...
Ravichandran Ashwin name is enough @ashwinravi99#Legend 🇮🇳 #INDvsAUS
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) September 24, 2023
उनके इस पोस्ट में शब्द तो आपको कम ही दिख रहे होंगे, लेकिन वो क्या कहना चाहते हैं, उसे समझने में फैंस को ज्यादा देर नहीं लगी. जी हां, चहल का पोस्ट देखकर लगता है की वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अश्विन के चुने जाने की पैरवी कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप टीम में जुड़ सकते हैं अश्विन?
रविचंद्रन अश्विन एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं. अब जबकि वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है, तो यकीनन Ravichandran Ashwin अधिक कारगर साबित हो सकते हैं. मगर, सिलेक्टर्स ने भारत के स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया है. हालांकि, अभी सिलेक्टर्स के पास 27 सितंबर तक टीम में बदलाव करने का मौका है. मगर, देखने वाली बात होगी की क्या अश्विन को टीम इंडिया में एंट्री मिलती है या मैनेजमेंट चुनी गई टीम के साथ ही मेगा इवेंट में उतरने का फैसला करती है.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
Source : Sports Desk