भारत ट्रॉफी पर करेगा कब्जा! 1983 के बाद पहली बार बन रहा ये संयोग( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने शानदार जीत के शुरुआत किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया. कंगारू टीम के दिए हुए 200 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने एक समय में 2 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से टीम इंडिया के चेज मास्टर विराट कोहली और केएल राहुल की 165 रनों की साझेदारी ने भारत की वापसी कराई और जीत की राह पर ले गए. वहीं पहले मैच में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जो साल 1983 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार देखने को मिला था.
40 साल बाद वर्ल्ड कप में दोनों भारतीय ओपनर लौटे डक पर पवेलियन
भारत के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. भारतीय टीम के ये दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वर्ल्ड कप के इतिहास में 40 साल बाद ऐसा नजारा देखने को मिला जब टीम इंडिया के दोनों ओपनर डक पर पवेलियन लौट हों. इससे पहले साल 1983 में जब टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो उस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में दोनों भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज खाता खोले बिना है पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS : 'विकेट से मदद मिल रही है टेस्ट की तरह खेलते हैं...', विराट कोहली ने केएल राहुल को दी थी सलाह
जिम्बाब्वे के खिलाफ उस मैच में टीम इंडिया ने सिर्फ 17 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद कपिल देव ने 138 गेंदों में 175 रनों की नाबाद ऐतिहासिल पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी.
वर्ल्ड कप को जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार भारतीय टीम
भारत पहली बार वर्ल्ड कप का अकेले मेजबानी कर रहा है. इससे पहले 2011 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी किया था और टीम इंडिया ने MS Dhoni की अगुवाई में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं इस बार भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए उसे खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.