/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/11/prathi-61.jpg)
prathi ashwin( Photo Credit : prathi Twitter)
रविचंद्रन अश्विन रविवार रात को काफी दर्द में थे और सोमवार सुबह जब उठे तो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. अश्विन की पत्नी पृथी ने इस बात की जानकारी दी. अश्विन ने एससीजी पर खेले तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को हनुमा विहारी के साथ 62 रनों की साझेदारी की और टिकाऊ बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया. अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने तकरीबन 40 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को जीत का जज्बा दिखाना चाहिए था? 73 फीसदी बोले, हां...
The man went to bed last night with a terrible back tweak and in unbelievable pain. He could not stand up straight when he woke up this morning. Could not bend down to tie his shoe laces. I am amazed at what @ashwinravi99 pulled off today.
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) January 11, 2021
टेस्ट मैच के बाद रवि अश्विन की पत्नी ने ट्वीट किया कि यह इंसान रात में बेहद दर्द के साथ सोया था. इस सुबह जब उठा तो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. अपने जूते के बंद बांधने के लिए भी नहीं झुक पा रहा था. आज रविचंद्रन अश्विन ने जो किया मैं उससे हैरान हूं. अश्विन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना पड़ा क्योंकि रवींद्र जडेजा का अंगूठा चोटिल है. उन्हें पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी.
यह भी पढ़ें : मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बोले, इसे पचा पाना मुश्किल
अश्विन ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बात करते हुए कहा कि बल्लेबाजी करना मुश्किल था खासकर पैट कमिंस के सामने. उन्होंने कहा कि पैट कमिंस अलग ही गेंदबाजी कर रहे थे. पिच में दोहरा उछाल था, इसलिए कमिंस के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल था. अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट किए और लिखा, फोटो काफी कुछ कहती है. वो भावना जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरे सभी टीम के साथियों को धन्यवाद.
अश्विन ने अभी तक इस सीरीज के तीन मैचों में 78 रन बनाए हैं और कुल 12 विकेट लिए हैं. चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. आस्ट्रेलिया और भारत अब शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जीत चाहेंगी.
Source : Sports Desk