logo-image

IND vs AUS: राहुल द्रविड़ का ये खास रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली

कोहली अगर इस मैच में एक और कैच पकड़ लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन जाएंगे.

Updated on: 14 Jan 2020, 09:15 AM

मुंबई:

भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में एक और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. कोहली अगर इस मैच में एक और कैच पकड़ लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन जाएंगे और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें- मुस्‍लिमों की बढ़ती आबादी पर बोले बीजेपी के मंत्री, 30 साल बाद बदरुद्दीन या उनके पोते होंगे सीएम

कोहली और द्रविड़ के अभी 124-124 कैच हैं. द्रविड़ ने 340 मैचों में जबकि कोहली ने 242 मैचों में यह कारनामा किया है. कोहली अब पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्यीन का भी रिकॉर्ड तोड़ने से ज्यादा दूर नहीं है. अजहरुद्यीन ने 334 मैचों में 154 जबकि सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 140 लपके हैं.