विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा से मैदान पर एग्रेसिव रहते हैं और अपने बेबाक अंदाज के लिए ग्राउंड पर जाने जाते हैं. सिडनी के मैदान पर तीसरे टी 20 में कुछ ऐसा ही देखना होगा मिला. विराट कोहली को अंपायर से कुछ बहस करते हुए देखा गया और अंपायर ने भी शांति से कप्तान कोहली समझाया.
दरअसल, 10.4 गेंद पर मैथ्यू वेड बल्लेबाजी कर रहे थे और नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन तभी वो गेंद मैथ्यू वेड के पैड पर जा लगी. पहले थोड़ी सी अपली की गई लेकिन उसके बाद DRS लिया गया. हालांकि वेड ने कहा कि रिप्ले के बाद DRS लिया गया है. इसके बाद अंपायर, कप्तान कोहली के पास गए और बताया कि वो DRS लेने में देरी कर बैठे थे. हालांकि जब टीवी स्क्रीन पर रिप्ले दिखाया गया तो मैथ्यू वेड आउट थे. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली थोड़ा भड़क गए थे लेकिन अंपायर ने कहा कि उन्होंने रिव्यू लेट लिया था.
मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और बड़े स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि विराट कोहली का गुस्सा शांत हो गया था और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को इशारा किया कि DRS को सही समय पर लेने की कोशिश करें. हालांकि अगर वो रिव्यू जल्दी लिया जाता तो भारत को विकेट तो मिलता साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया 186 रन नहीं बना पाती क्योंकि उस वक्त मैथ्यू वेड 51 रनों पर थे.
Source : Sports Desk