logo-image

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी Most Exciting XI,विराट को जगह सचिन का नाम नहीं

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम कमाया है और वो इसलिए क्योंकि कई भारतीय दिग्गजों ने लाल गेंद से अपना लोहा मनवाया है.

Updated on: 09 Jan 2021, 06:19 AM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम कमाया है और वो इसलिए क्योंकि कई भारतीय दिग्गजों ने लाल गेंद से अपना लोहा मनवाया है. भारत के टेस्ट क्रिकेट की बात होती है सुनील गावस्कर जिन्होंने सबसे पहले दस हजार रन किए थे उसके बाद सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, लक्ष्मण, विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग और इस वक्त विराट कोहली समेत चेतेश्वर पुजारा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. सचिन तेंदुलकर वो खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं जबकि विराट कोहली तेजी से इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अपने कदम बढ़ा चुके हैं. अब ऑस्ट्रेलिाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने अपनी मोस्ट एक्साइंटिग टेस्ट इलेवन चुनी है जिसमें दिग्गजों का नाम गायब है.

ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन को क्यों कहते हैं PINK DAY, पढ़िए पूरा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और पू्र्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार फिर से उन्होंने अपनी टीम चुन कर खुद को चर्चा में शामिल किया है. हालाकि उनकी जो मोस्ट एक्साइटिंग टेस्ट इलेवन हैं ये उनका व्यक्तिगत टीम है लेकिन कुछ खिलाड़ी का ना होना थोड़ा बहुत अटपटा लग रहा है. ग्रेग चैपल की टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ साथ भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड के क्रिकेटर शामिल है. चैपल की टीम देख हैरानी इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को लिया जिसमें सहवाग और कोहली शामिल है, जबकि सचिन- द्रविड़ जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है.

ग्रेग चैपल की Most Exciting XI-
वीरेंद्र सहवाग, कोलिन मुरनो, सर विवि रिचर्ड्स, ग्रीम पोलॉक, विराट कोहली, सर गैरीफील्ड सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट, नसीम अकरम, शेन वॉर्न, डेनिस लिली और जेफ थॉमसन.