logo-image

IND vs AUS VIDEO : बिग बी अमिताभ बच्‍चन बोले, मैन इन ब्‍लू, क्रिकेट का असली रंग 

आईपीएल 2020 के बाद अब टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया से उसी की जमीन पर लोहा लेने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया बीच पहले तीन वन डे मैच खेले जाएंगे, इसके बाद तीन T20 मैच और आखिर में तीन टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे.

Updated on: 23 Nov 2020, 05:55 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2020 के बाद अब टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया से उसी की जमीन पर लोहा लेने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया बीच पहले तीन वन डे मैच खेले जाएंगे, इसके बाद तीन T20 मैच और आखिर में तीन टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वन डे मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा. पहला मैच सुबह नौ बजकर 10 मिनट से शुरू होगा, लेकिन सोनी के स्‍पोर्ट्स चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा. मैच सोनी के चार चैनलों पर आएगा, इसके लिए हिंदी और अंग्रेजी में कमेंट्री भी होगी. सोनी टीवी की ओर से इस सीरीज के विज्ञापन के लिए बिग बी और शहंशाह अमिताभ बच्‍चन को आगे लाया गया है. अमिताभ बच्‍चन इसके लिए प्रचार भी करते हुए देखे जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2020 से BCCI ने की इतनी कमाई, खर्चे भी हुए कम, जानिए यहां

अमिताभ बच्‍चन की करीब 35 मिनट की एक क्‍लिक सामने आई है, जिसमें अमिताभ बच्‍चन कह रहे हैं कि देवियों और सज्‍जनों, जब अपने मैन इन ब्‍लू मैदान में उतरेंगे और वो भी अपने सबसे तगड़े राइवल्‍स ऑस्‍ट्रेलिया के सामने और वो भी नौ महीने बाद तो भैया टाइम तो आ ही गया है क्रिकेट का असली रंग दिखाने का. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया आ रहा है, मैं तो सुबह आठ बजे देखूंगा सोनी के स्‍पोर्ट्स चैनल पर और आप! देखिएगा जरूर, धन्‍यवाद. 


आपको बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के सारे मैच सोनी पिक्‍चर्स स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर आएंगे. मैच किसी एक चैनल पर नहीं बल्‍कि चार चैनलों पर आएंगे, लेकिन वे सारे चैनल होंगे सोनी स्‍पोर्ट्स के ही. साथ ही आप अपनी मन मुताबिक भाषा में इसकी लाइव कमेंट्री भी सुन सकेंगे. सोनी टेन 1 पर अंग्रेजी, सोनी टेन 3 पर हिंदी में कमेंट्री आएगी. वहीं सोनी सिक्‍स पर आप बाकी दो भाषाओं में कमेंट्री भी सुन सकेंगे. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 में एक टीम से खेलेंगे 5 विदेशी खिलाड़ी! नियम में हो सकता है बदलाव 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के सारे मैच भारतीय समयानुसार दिन में ही होंगे, इसलिए इन्‍हें देखने के लिए आपको ज्‍यादा मशक्‍कत नहीं करनी होगी. पहला वन डे मैच 27 नवंबर को होगा, इसका लाइव प्रसारण सुबह नौ बजकर 10 मिनट से शुरू हो जाएगा. इसके बाद दूसरा वन डे मैच 29 नवंबर को होगा, तीसरा और आखिरी वन डे मैच 02 दिसंबर को होगा, ये मैच भी आप भारतीय समयानुसार नौ बजकर 10 मिनट से शुरू हो जाएंगे. इसके बाद पहला T20 मैच चार दिसंबर को होगा, ये मैच 1:40 मिनट पर शुरू होगा, इसके बाद दूसरा वन डे मैच छह दिसंबर को होगा, तीसरा और आखिरी वन डे मैच आठ दिसंबर को होगा, ये मैच भी दोपहर में 1:40 बजे से शुरू होंगे. 
जहां तक टेस्‍ट सीरीज की बात है तो पहला टेस्‍ट 17 से 21 दिसंबर तक होगा, इस दिन मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. दूसरा टेस्‍ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच होगा ये मैच सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएगा. तीसरा टेस्‍ट मैच सात से 11 जनवरी के बीच होगा, ये मैच भी सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएगा. वहीं आखिरी और चौथा टेस्‍ट मैच सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू होगा.