New Update
ind vs aus update team india set 223 run target( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ind vs aus update team india set 223 run target( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS Update : गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जहां, भारत ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन का टारगेट सेट किया है. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आज कमाल की बल्लेबाजी की और शतक लगाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. अब यदि ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम होती है, तो भारतीय टीम सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगी.
टीम इंडिया ने दिया 223 का लक्ष्य
Innings Break!
An unbeaten 123 off 57 deliveries from @Ruutu1331 guides #TeamIndia to a formidable total of 222/3.
Scorecard - https://t.co/IGWiF2zrJ7… #INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7rBFgifEBk
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं मिली थी. यशस्वी जायसवाल 6 और ईशान किशन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39(29) रन की पारी खेली. एक वक्त था, जब भारत का स्कोर 81/3 था. मगर, फिर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर 143 रन जोड़े और भारत को बड़े लक्ष्य की ओर लेकर गए. इस दौरान गायकवाड़ ने फ्रंट सीट संभाली और 57 गेंदों पर 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के जड़े.
वहीं, दूसरे छोर से तिलक ने 24 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े. इस तरह टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्ड्सन, जेसन बेनक्रॉफ्ट और एरोन हार्डी ने 1-1 विकेट चटकाए. ऋतुराज गायकवाड़ का T20I में ये पहला शतक है और वह ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें : विराट और रोहित ने मैदान के बाहर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोनाल्डो-मेसी भी रह गए पीछे
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन.
ये भी पढ़ें : Sachin Tendulkar : भारत में कहां है 'Sachin' नाम का रेलवे स्टेशन, सुनील गावस्कर ने ढूंढ निकाला
Source : Sports Desk