/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/09/indvsaus1675912413408-15.jpg)
ind vs aus toss update playing 11 updates in hindi( Photo Credit : Twitter)
IND vs AUS Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. मैच में टॉस हो चुका है. और ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. देखने वाली बात होती है कि दोनों ही टीमें किस माइंडसेट के साथ इस मैदान पर टेस्ट खेलती हैं. वही नागपुर की पिच बल्लेबाजी के अनुसार दिख रही है. हालांकि शुरुआती 15 से 20 ओवर सलामी जोड़ी को टिक कर खेलना होगा. उसके बाद आराम से रन बनते हुए नजर आ सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि भारत की जीत की लय बरकरार रहे. जिस विजय रथ पर टीम इंडिया सवार है वह कभी समाप्त ना हो. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 2004 के बाद कोई टेस्ट सीरीज भारत में जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया सावधान, जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कंगारू टीम!
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिच को लेकर उठाया सवाल, रोहित शर्मा का करारा जवाब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव , जयदेव उनादकट, उमेश यादव.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (w), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, मिशेल स्वेपसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, मैट रेनशॉ , कैमरन ग्रीन, लांस मॉरिस.
Source : Sports Desk