logo-image

Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ सिडनी टेस्ट

सिडनी में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.

Updated on: 11 Jan 2021, 12:44 PM

नई दिल्ली:

Ind vs Aus 3 rd Test  Draw: सिडनी में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 407 रनों का लक्ष्य दिया था. चौथे दिन के आखिरी सेशन और पांचवें दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सिर्फ पांच विकेट गवाएं और 334 रन बनाए साथ ही मैच को ड्रॉ पर खत्म किया. भारत की इस शानदार पारी में असली हीरो ऋषभ पंत और पुजारा रहे जबकि आखिरी तड़का अश्विन और विहारी ने लगाया. अब चार मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है. सीरीज का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाला है.

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

सिडनी में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 407 रनों का लक्ष्य दिया था. चौथे दिन के आखिरी सेशन और पांचवें दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सिर्फ पांच विकेट गवाएं और 334 रन बनाए साथ ही मैच को ड्रॉ पर खत्म किया. भारत की इस शानदार पारी में असली हीरो ऋषभ पंत और पुजारा रहे जबकि आखिरी तड़का अश्विन और विहारी ने लगाया. अब चार मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है. सीरीज का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाला है.

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

हनुमा विहारी ने जाते जाते एक चौका लगाया और स्कोर को 334 पहुंचाया

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

अश्विन ने अपने खाते में एक और चौका जोड़ा.


 


calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

हनुमा विहारी ने अपने खाते में मैच के अंतिम पलों में चौका लगाया 


 


calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

हनुमा विहारी को एक और चौका मिला और स्कोर 319 हुआ 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

हनुमा विहारी के बल्ले से भी चौका आया और भारत का स्कोर 315 तक पहुंचाया


 


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

खेल के कुछ ही ओनर रहते हैं लेकिन अश्विन को जब जब मौका मिल रहा है तब तब चौका लगा रहे हैं


 


calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

अश्विन ने जोश हेजलवुड को शानदार चौका लगाकर स्कोर को 305 तक पहुंचा, 


 


calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

अश्विन और पुजारा ने भारतीय टीम के 300 रन पूरे करवा दिए हैं.

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

अंतिम सेशन में भारतीय बल्लेबाज अश्विन और विहारी ने ऑस्ट्रेलिया परेशान कर दिया है

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

100.4 पर अश्विन के बल्ले का बहारी किनारा लगते हुए चौका मिला.


 


calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य से भारत इस वक्त 127 रन पीछे है.

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद सिर्फ एक चौका अभी तक आया है.


 


calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

चेतेश्वर पुजारा 77 रनों पर जोश हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन लौट गए.


 


calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

जोश हेलजवुड की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से बाहरी किनारा लगा और चौका हासिल किया.


 


calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस को लगातार तीन गेंदों पर चौका लगाया और स्कोर को आगे पहुंचाया


 




calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

250 के स्कोर पर ऋषभ पंत 97 रनों पर नाथन लॉयन ने उन्हें आउट कर भारत को चौथा झटका दिया.


 


calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

इसके साथ पुजारा और पंत ने चौथे विकेट के लिए चौथी पारी में भारत की तरफ से रिकॉर्ड साझेदारी की.  विजय हजारे और रुसी मोदी ने 139 की पार्टनरशिप बनी थी लेकिन अब ये रिकॉर्ड पार हो गया है.


 


calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

पंत ने दूसरे सेशन में भी अपने तेवर जारी रखे हैं, कैमरून ग्रीन को उन्होंने प्वाइंट के पास से चौका लगाया जबकि इसकी अगली गेंद पर भी चौका हासिल किया. 


 



calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

नाथन लॉयन को चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

ळंच के बाद पुजारा ने स्टार्क को अपर कट करते हुए चौका लगाया और अपने अर्धशतक की ओर बढ़े. इसी के साथ पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए हैं.


 


calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के दिए हुए 407 रनों के लक्ष्य से 201 रन पीछे हैं


 


स्कोर कार्ड
भारत (206/3)
रोहित शर्मा 52
शुभमन गिल 31
चेतेश्वर पुजारा 41*
अजिंक्य रहाणे 4
ऋषभ पंत  73*


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क 48/0
जोश हेजलवुड 20/1
पैट कमिंस 42/1
नाथन लॉयन 73/1

calenderIcon 07:02 (IST)
shareIcon

पुजारा ने लॉयन को चौका लगाया और स्कोर को 206 तक पहुंचाया


 


calenderIcon 06:56 (IST)
shareIcon

चेतेश्वर पुजारा ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉयन को चौका लगाया जबकि भारत के 200 रन पूरे किए


 


calenderIcon 06:43 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस को ऋषभ पंत ने ड्राइव लगाकर चौका हासिल किया.


 


calenderIcon 06:35 (IST)
shareIcon

ऋषभ पंत ने एक बार फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए स्टार्क को पुल करते हुए चौका लगाया 


 


 


calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

62.1 पर ऋषभ पंत ने मिचेल स्टार्क को चौका लगाया, इसी के साथ नो बॉल थी और भारत के खाते में 5 रन आए


 


calenderIcon 06:29 (IST)
shareIcon

भारत इस वक्त 179 रन बना चुका है और तीन विकेट गंवाने के बाद अब जीत के लिए 228 रनों की जरुरत है. चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत क्रीज पर है

calenderIcon 06:10 (IST)
shareIcon

ऋषभ पंत ने मिचेल स्टार्क को शानदार चौका लगा कर भारत का स्कोर 172 तक पहुंचाया 


 


calenderIcon 06:07 (IST)
shareIcon

पंत ने अपना गीयर बदल लिया है और नाथन लॉयन को लगातार दो छक्के लगाकर रोमांच बढ़ा दिया. साथ ही पंत ने अपना अर्धशतक जड़ा 


 



calenderIcon 05:45 (IST)
shareIcon

52.1 पर पंत के बल्ले का बहारी किनारा लगा और चौका हासिल किया 

calenderIcon 05:44 (IST)
shareIcon

कदमों का इस्तेमाल करके हुए चेतेश्वर पुजारा ने लाबुशेन को चौका लगाया


 


calenderIcon 05:35 (IST)
shareIcon

पंत ने अटैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लॉयन पर दो लगातार दो चौके लगा दिए


 



calenderIcon 05:26 (IST)
shareIcon

पंत ने नाथन लॉयन की गेंद पर चौका लगाया और स्कोर 122 किया. इसी के साथ पंत ने 47.5 पर लॉयन को छक्का लगा दिया 


 



calenderIcon 04:44 (IST)
shareIcon

भारत के लिए 5वें दिन पहला चौका चेतेश्वर पुजारा ने लगाया और स्कोर को आगे बढ़ाया. टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार हो चुका है.


 


calenderIcon 04:40 (IST)
shareIcon

भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हुए और भारत को पांचवें दिन पहला झटका लगा.