logo-image

Ind Vs Aus 3rd Test: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत 98/2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है.

Updated on: 10 Jan 2021, 12:33 PM

नई दिल्ली:

Ind vs Aus 3 rd Test 4th Day Stumps  : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए है . सिडनी टेस्ट को जीतने लिए टीम इंडिया को 309 रन की दरकार है.  

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए है . सिडनी टेस्ट को जीतने लिए टीम इंडिया को 309 रन की दरकार है. 



 


स्कोरकार्ड (चौथा दिन)


भारत (दूसरी पारी 98/2, जारी है )
शुभमन गिल 31 
रोहित शर्मा 52
चेतेश्वर पुजारा 9*
अजिंक्य रहाणे 4*



ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क 27/0
जोश हेजलवुड 11/1
पैट कमिंस 25/1
नाथन लॉयन  22/0


 


ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी 312/6 घोषित)
डेविड वॉर्नर 13
विल पुकोवस्की 10
मार्नस लाबुशेन 73 
स्टीव स्मिथ 81
कैमरून ग्रीन 54
टिम पेन 39*


भारतीय गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 68/1
मोहम्मद सिराज 90/1
नवदीप सैनी 54/2
आर अश्विन 95/2

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा पैट कमिंस की गेंद पर 52 रनों पर आउट हुए


 


calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर में 11वां अर्धशतक पूरा किया


 


calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

25.3 पर चेतेश्वर पुजारा ने नाथन लॉयन को चौका लगाया


calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

भारत को चौथे दिन शुभमन गिल के रुप में पहला झटका लगा. गिल 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


 


calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने कैमरुन ग्रीन को छक्का लगाया और स्कोर को 70 तक पहुंचा दिया.


 


calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क चौका लगाया उसके बाद एक बॉल डॉट की और एक बार फिर से कवर ड्राइव लगा चौका हासिल किया.


 



calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

भारत ने अपने 50 रन पूरे किए. शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर 


 


calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने पैट कमिंस को चौका लगाते हुए स्कोर को 46 पहुंचाया


 


calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने इसी ओवर में पैट कमिंस को एक और चौका लगाया 


 


calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

12.4 में शुभमन गिल ने चौका लगाया और स्कोर 35 तक पहुंचाया


 


calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए. रोहित ने 4.1 में मिचेल स्टार्क को शानदार चौका लगाया


calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को 312 रनों पर घोषित किया और भारत को सिडनी टेस्ट जीतने के लिए 407 रनों का लक्ष्य दिया.


 


calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन 84 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने 


 


calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह पर भी ग्रीन ने अटैक करते हुए जबकदस्त ड्राइव लगाते हुए चौका लगाया. उसकी अगली गेंद पर छक्का लगा दिया और पिन के साथ अपनी 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी की.


 



calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

खेल को रोका गया है क्योंकि दर्शकों द्वारा एक बार फिर से सिराज पर कुछ बातें बोली गई है. कल भी सिराज के साथ ऐसा हुआ था और भारत ने इनकी शिकायत भी दर्ज की थी

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन ने सिराज के इसी ओवर में फिर से छक्का लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया 


 


calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन ने सिराज पर फिर से अटैक किया और एक और छक्का जड़ दिया.


 


calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज को कैमरुन ग्रीन वे छ्क्का लगाकर सभी को चैंका दिया.


 


calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया


 


calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

79.5 पर अश्विन की गेंद पर एक चौका आया और स्कोर 264 पर पहुंचा जबकि लीड 358 रन की हो गई है


 


calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

टिम पेन ने एक और चौका हासिल कर अपने खाते में रन जोड़ जबकि स्कोर को आगे बढ़ा दिया.


 


calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

टिम पेन ने आर अश्विन को पहले स्वीप लगाया और चौका हासिल किया और फिर कट करते हुए एक और चौका अपने नाम किया.


 



calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

74.5 पर टिम पेन ने बसप्रीत बुमराह को शानदार चौका लगाया और स्कोर को और बढ़ा दिया


 


calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon
calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

दूसरे सेशन में टीम इंडिय के गेंदबाजों ने पहले ओवर्स तो अच्छे नहीं किए लेकिन अश्विने मैच में वापसी करवा दी. अश्वन ने स्मिथ को 81 रनों पर आउट  किया 




calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया और भारत बीच सिडनी टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है. मेजबान टीम ने 276  रन की बढ़त बना ली है और सिर्फ चार विकेट गंवा कर 182 रन बना लिए हैं. 


 


स्कोरकार्ड (चौथा दिन)


ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी)
स्टीव स्मिथ 58*
मार्नस लाबुशेन 73


कैमरूम ग्रीन 20* 


 


भारतीय गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 40/0
मोहम्मद सिराज 37/1
नवदीप सैनी 47/2
आर अश्विन 56/1

calenderIcon 06:56 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन ने मौहम्मद सिराज ने शानदार चौका लगाया 

calenderIcon 06:12 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने भी अपना अर्धशतक का पूरा किया. स्मिथ का ये टेस्ट करियर का 30 अर्धशतक है


 


calenderIcon 06:07 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन ने बुमराह को चौका लगाया लेकिन ये चौका बहारी किनारे से साथ आया


 


calenderIcon 05:53 (IST)
shareIcon

नवदीप सैनी ने दिन का दूसरा विकेट अपने नाम किया, सैनी ने मैथ्यू वेड 4 रन पर आउट किया. 


 


calenderIcon 05:51 (IST)
shareIcon

 48.3 पर स्टीव स्मिथ ने एक शानदार चौका नवदीप सैनी को लगाया


 


calenderIcon 05:42 (IST)
shareIcon

लाबुशेन के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड आए और उन्होंने आते ही चौका अपने खाते में जोड़ा 


 


calenderIcon 05:38 (IST)
shareIcon

मार्नस लाबुशेन को नवदीप सैनी ने 73 रनों पर चलता किया. ऑस्ट्रेलिया 138 पर तीन विकेट

calenderIcon 05:37 (IST)
shareIcon

लाबुशेन ने 45.3 पर अश्विन को रिवर्स स्पीव करते हुए चौका हासिल किया और 100 रनों की स्मिथ के साथ पार्टनरशिप पूरी की


 


calenderIcon 05:14 (IST)
shareIcon

लाबुशेन काफी तगड़ी फॉर्म में दिख रह हैं और उन्होंने अश्विन को चौका लगाकर इसको साबित किया


calenderIcon 05:01 (IST)
shareIcon

लाबुशेन ने पहले तो अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि उसके बाद दिन का पहला चौका मारा

calenderIcon 04:32 (IST)
shareIcon

चौथे दिन की दूसरी गेंद पर हनुमा विहारी ने जसप्रीत बुमराम की गेंदबाजी के दौरान मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा

calenderIcon 04:30 (IST)
shareIcon

सिडनी टेस्ट का चौथा दिन शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी का आगाज किया है