logo-image

Ind Vs Aus 3rd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत 96/2

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में चल सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे जबकि दिन का खेल खत्म होने तक भार ने 96 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.

Updated on: 08 Jan 2021, 01:00 PM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus 3rd Test, Day 2 Stumps: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में चल सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे जबकि दिन का खेल खत्म होने तक भार ने 96 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

स्कोरकार्ड
भारतीय बल्लेबाजी (पहली पारी) 
रोहित शर्मा 26
शुभमन गिल 50
चेतेश्वर पुजारा  3*
अजिंक्य रहाणे 3*


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी 
मिचेल स्टार्क 15/0
पैट कमिंस 19/1
जोश हेजलवुड  23/1 
नाथन लॉयन 31/0


ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी  (पहली पारी 338/10)
विल पुकोवस्की 62 
डेविड वॉर्नर 05 
मार्नस लाबुशेन 91
स्टीव स्मिथ 131
मैथ्यू वेड 13
कैमरून ग्रीन 0
टिम पेन 1
पैट कमिंस  0
मिचेल स्टार्क 24
नाथन लॉयन 0
जोश हेजलवुड 1*


भारतीय गेंदबाजी


मोहम्मद सिराज 67/1
नवदीप सैनी 65/2
रवींद्र जडेजा 57/4
जसप्रीत बुमराह 62/2

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल खत्म भारत ने 96 रन दो विकेट के नुकसान पर बनाए हैं


 


 


calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

शुभमन गिर 50 रन पर पैट कमिंस को विकेट गंवा बैठे

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने अभी तक 8 चौके लगाए


 


calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

27.1 शुभमन गिल ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉयन को चौका लगाया


 


calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के रुप में भारत को पहला झटका लगा. रोहित शर्मा जोश हेजलवुड की गेंद पर 26 रनों पर आउट हुए


 


calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

25.1 पर नाथन लॉयन क गेंद पर शुभमन गिल ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए चौका लगाया 


 


calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने जोश हेजलवुड को चौका लगाया उसके बाद खुद उन्होंने बाउंसर फेंक चौका दिया 



calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

इसके बाद रोहित शर्मा ने नाथन लॉयन पर अटैक करते हुए चौका भी लगा दिया 


 


calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

नाथन लॉयन पर रोहित शर्मा ने अटैक शुरू करते हुए छक्का लगा दिया


 


calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

चाय काल तक भारत ने बिना किसी नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं.  शुभमन गिल 14 और रोहित शर्मा 11 पर नाबाद


 


calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा बिल्कुल वनडे क्रिकेट की तरह खेल रहे हैं और एक के बाद एक चौका लगा रहा है.

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल को मिचेल स्टार्क ने शानदार चौका लगाया . इसी के साथ शुभमन गिल ने स्टार्क को एक पुल शॉट भी लगा दिया. अब भारत का स्कोर 20 रन हो गया है.


 



calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा मे जोश हेजलवुड को चौका लगाकर अपना पहला चौका लगाया


 


calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

भारत की पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए.

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ की पारी 131 रनों पर खत्म हुई जब उन्हें रवींद्र जडेजा ने रन आउट किया. ऑस्ट्रेलिय की पहली पारी 338 रनों पर खत्म हुई.


 


calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने 105.1 पर स्मिथ को छोटी गेंद कराई और स्मिथ ने उसके चौका लगा दिया

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

स्मिथ अब जोश हेजलवुड के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

जडेजा ने नाथन लॉयन को पवेलियन भेजा 


 

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका मिचेल स्टार्क के रुप में लगा, स्टार्क 24 रन बना कर सैनी का शिकार बने


 


calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क ने सैनी को छक्का लगाया साथ ही ये इस टेस्ट का पहला सिक्स है


 

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने अपना 27वां शतक पूरा किया, स्टीव स्मिथ ने 201 गेंदों पर 102 रन बनाए 


 


calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

स्टार्क ने नवदीप सैनी को चौका लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाए


 


calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा ने पैट कमिंस को शून्य पर आउट किया.


 


calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

स्मिथ ने बुमराह पर अटैक जारी रखा और चौका लगाकर अपना स्कोर 86 पर पहुंचाया 


 


calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेशन का पहला झटका कप्तान टिम पेन के रुप में लगा जिन्हें बुमराह ने आउट किया 


 


calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने कैमरुन ग्रीन को शून्य पर आउट किया और लंच का घोषित किया गया


 


calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

स्मिथ काफी अच्छी फॉर्म मे दिख रहे हैं और उन्होंने इसी के साथ जडेजा को 78.2 पर कट करते हुए चौका लगाया, इसके बाद 78. 4 पर एक और बार चौका लगाया.


 



calenderIcon 06:28 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा. वेड को 13 रनों पर जडेजा ने बुमराह के हाथों कैच करवाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 232/4


 


calenderIcon 06:27 (IST)
shareIcon

मैथ्यू वेड ने रवींद्र जडेजा को सामने की ओर शॉट लगाकर चौका हासिल किया


 


calenderIcon 06:24 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने अब अश्विन पर अटैक किया और स्पिव करते हुए चौका लगाया.


 


calenderIcon 06:20 (IST)
shareIcon

मैथ्यू वेड ने जडेजा पर अटैक करते हुए चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 222 पहुंचाया


 


calenderIcon 06:13 (IST)
shareIcon

बारिश के बाद स्टीव स्मिथ ने रवींद्र जडेजा को चौका लगाया


calenderIcon 05:47 (IST)
shareIcon

एक बार फिर से दूसरे बारिश ने खलल डाला है लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया मे 213 रन बना लिए हैं और तीन गंवा दिए है. स्मिथ ने अर्धशतक बनाया है जबकि लाबुशेन 91रनों पर आउट हुए.

calenderIcon 05:46 (IST)
shareIcon

स्मिथ ने अश्विन को चौका लगता हुए इस सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया


 


 


calenderIcon 05:41 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा ने 91 रनों के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को रहाणे के हाथों स्लिप्स पर कैच कराया और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया


 


calenderIcon 05:40 (IST)
shareIcon

70.3 पर मार्नस लाबुशेन ने एक जडेजा को चौका लगाया और शतक के करीब पहुंचे.


 


calenderIcon 05:27 (IST)
shareIcon

बारिश की के बाद पहली गेंद पर ही लाबुशेन ने प्वाइंट की दिशा में जडेजा को चौका लगाया 


 


calenderIcon 05:16 (IST)
shareIcon

66 ओवर में खेल रुको गया है क्योंकि बारिश ने खलल डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 पर दो विकेट 

calenderIcon 05:12 (IST)
shareIcon

65.2 पर मार्नस लाबुशेन ने फ्लिक करते हुए मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका लगाया


 


calenderIcon 04:38 (IST)
shareIcon

स्मिथ ने दिन का पहला चौका जसप्रीत बुमराह को लगाया 


 


calenderIcon 04:34 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का आगाज स्मिथ और लाबुशेन के साथ किया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर फेंका