/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/05/natrajan-test-34.jpg)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का डेब्यू हो गया है. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज टी नटराजन को टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद अब टेस्ट में मौका दिया गया. टी नटराजन टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 300वें खिलाड़ी बने. ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टी नटराजन को भरत अरुण ने टेस्ट कैप सौंपी. टी- नटराजन बतौर नेट गेंदबाज गए थे लेकिन वनडे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें अब लाल गेंद से खेलने का मौका मिल रहा है.
The stuff dreams are made of. A perfect treble for @Natarajan_91 as he is presented with #TeamIndia's Test 🧢 No. 300. It can't get any better! Natu is now an all-format player. #AUSvINDpic.twitter.com/cLYVBMGfFM
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021
दूसरी ओर ऑलराउंड वॉशिंगटन सुंदर को भी टेस्ट कैप से नवाजा गया, सुंदर को दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने टेस्ट कैप सौंपी. टीम इंडिया के वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट खेलने वाले 301वें खिलाड़ी बने. इससे पहले मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और नवदीप सैनी ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर इस सीरीज में डेब्यू किया था. इससे पहले सुंदर टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं जबकि ये भी ऑस्ट्रेलिया एक नेट गेंदबाज गए थे.
Let's hear it for @Sundarwashi5, who gets his #TeamIndia 🧢 from @ashwinravi99. He stayed back after the white-ball format to assist the team and is now the proud holder of cap number 301. 💪🙌 pic.twitter.com/DY1AwPV0HP
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल जैसे मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और हनुमा विहारी. इसी के बाद से आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना काफी मुश्किल हो गया था लेकिन दो डेब्यू खिलाड़ियों को मौका दें उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए सेट कर ली है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरुन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड
Source : Sports Desk