logo-image

Ind Vs Aus Day 5: पहला सेशन भारत के नाम, पंत ने लगाई हाफ सेंचुरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के दिए हुए 407 रनों के लक्ष्य से 201 रन पीछे हैं.

Updated on: 11 Jan 2021, 07:04 AM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के दिए हुए 407 रनों के लक्ष्य से 201 रन पीछे हैं. भारत ने पांचवें दिन अपनी पारी की शुरुआत 98 रनों से शुरु किया. हालांकि टीम इंडिया दिन के दूसरे ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा औऱ कप्तान अजिंक्य रहाणे चार रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार बने. रहाणे के आउट होने के बाद संभी को चौंकाते हुए चोटिल ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए आए. कुछ वक्त सेट होने के बाद पंत ने लॉयन पर अटैक किया. पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी को जारी रखा साथ ही पुजारा ने भी कुछ शॉट्स लगा दिए. इसके साथ पंत ने अर्धशतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया. पहले सेशन में एक विकेट गिरने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाया और एक सेशन में 100 रन जोड़ लिए. लंच तक पुजारा (41) और पंत (73) क्रीज पर नाबाद थे और रन बना लिए थे. 

स्कोर कार्ड
भारत (206/3)
रोहित शर्मा 52
शुभमन गिल 31
चेतेश्वर पुजारा 41*
अजिंक्य रहाणे 4
ऋषभ पंत  73*

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क 48/0
जोश हेजलवुड 20/1
पैट कमिंस 42/1
नाथन लॉयन 73/1