logo-image

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने स्टीव स्मिथ

भारत ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी. मेजबान टीम ने 105.4 ओवरों का सामना किया. 

Updated on: 08 Jan 2021, 10:07 AM

नई दिल्ली:

भारत ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी. मेजबान टीम ने 105.4 ओवरों का सामना किया.  ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 91 रनों की पारी खेली. मैच के पहले दिन डेब्यूमैन विल पुकोवस्की ने 62 रन बनाए थे. स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपना आठवां और कुल 27वां शतक लगाया. इसी के साथ स्मिथ ने एक रिकॉर्ज भी अपने नाम किया और दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

 

बल्लेबाज पारी शतक
स्टीव स्मिथ (Aus) 25 8
गैली सोबर्स (WI) 30 8
विव रिचर्ड्स (WI) 41 8
रिकी पॉन्टिंग (AUS) 51 8
एवर्टन वीक्स (WI) 15 7
जैक कैलिस (SA) 31 7
माइकल क्लार्क (AUS) 40 7
शिवनारायण चंद्रपॉल (WI) 44 7
क्लाइव लॉयड (WI) 44 7
एलिस्टर कुक (ENG) 54 7

इससे पहले सीरीज के खेले गए दो टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ का बल्ला शांत रहा था और वो बिल्कुल भी नहीं बना रहे थे. एडिलेड में पहली पारी में स्मिथ ने एक रन बनाए और दूसरी पारी में एक रन पर नाबाद लौटे. इसके बाद मेलबर्न टेस्ट स्मिथ के लिए और भी निराशाजनक रहा क्योंकि पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी पारी में आठ रन बना सके.  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से स्मिथ को हमेशा से प्यार रहा है और इसी कारण उम्मीद थी कि वह सीरीज में बड़ी पारी के साथ वापसी करेंगे. स्मिथ ने किया भी वही और भारत के साथ जारी मौजूदा सीरीज में तीसरे शतक का जश्न मनाया.  एससीजी में स्मिथ की बीती पारियों की बात करें तो वह यहां 117, 71, 105, 28, 105, 104, 46, 24 और  131 रनों की पारियां खेल चुके हैं. इसमें से तीन शतक भारत के साथ जारी मौजूदा सीरीज में लगाए गए हैं.