Breaking: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, चोट के कारण राहुल बाहर

ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Rahul

लोकेश राहुल( Photo Credit : twitter)

ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बल्लेबाज लोकेश राहुल अब बाहर हो गए और सीरीज के बाकी टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले हैं. टीम इंडिया को सात जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरा टेस्ट खेलना है और चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होगा.

Advertisment

बताया जा रहा है कि कलाई के चोट के कारण लोकेश राहुल दौरे से बाहर हो गए. 2 जनवरी को हुए मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लोकेश राहुल को चोट आई थी. अब लोकेश राहुल के लिए बताया जा रहा है कि लोकेश राहुल को रिकवर होने के लिए कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा. लोकेश राहुल ओपनिंग और मिडल ऑर्डर में खेल सकते हैं लेकिन पहले दो टेस्ट मैच में राहुल को मौका नहीं दिया गया गया है. इससे पहले मोहम्मद शमी चोट के कारण भारत लौट चुके हैं जबकि उमेश यादव भी घायल है. इन दो गेंदबाजों की जगह शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन को मौका दिया गया है. अब लोकेश राहुल की जगह कौन आता है इसपर कोई जानकारी नहीं है.

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment