सचिन और विराट (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया (Australia) में और एक बार फिर से इतिहास रचने को तैयार है. सिडनी में टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही है और क्वारंटीन में हैं. सबसे पहले इस सीरीज वनडे खेले जाएंगे जिसके बाद टी-20, फिर टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होना है. बता दें कि पहला टेस्ट एडिलेड में डे नाइट होने वाला है और ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल से क्रिकेट खेलेगी. टीम इंडिया के बल्लेबाजों की यहां ऑस्ट्रेलिया में कड़ी परीक्षा होनी है क्योंकि यहां की उछाल भरी पिचों पर रन बनाना आसान हीं होगा. पिछली बार टीम इंडिया ने टी-20 को 1-1 से ड्रॉ किया था, वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था और टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: कमिंस ने बताया किस बल्लेबाज को सीरीज में रोकन होगा
27 नवंबर से पहला वनडे खेला जाएगा तो बात वनडे के कुछ रिकॉर्ड की करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के कई सारे दिग्गजों ने वनडे क्रिकेट खेली है लेकिन हैरानी की बात ये है आज तक कोई भी बल्लेबाज वनडे में एक हजार रन नहीं बना पाया है. टीम इंडिया में आप महान सचिन तेंदुलकर या फिर रन मनीश विराट कोहली की बात करें तो भी 1000 के आकंड़े के करीब नहीं है. रोहित शर्मा वनडे टीम का इस बार हिस्सा नहीं है लेकिन उनक रिकॉर्ड सबसे आगे हैं.
बात अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बानने करें तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मुकाबले खेले हैं और 3077 रन अपने खाते में जोड़े हैं, इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 9 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. दूसरे नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा आते हैं जिन्होंने 40 मुकाबलों में 2208 रन बनाए है जिसमें 8 शतक और 8 ही अर्धशतक शामिल है. सचिन और रोहित के बाद नाम विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 खेले हैं और 1910 रन बनाए हैं जिसमें रोहित की तरह आठ-आठ शतक और अर्धशतक शामिल हैं. इसके बाद पूर्व टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी का नाम सामने आता है जिनके नाम 55 मैच में 1660 रन हैं. खैर, अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनते हैं या नहीं क्योंकि रोहित शर्मा वनडे में नहीं है, सचिन और धोनी क्रिकेट को अलविदा बोल चुके हैं.