Advertisment

Ind Vs Aus: रवींद्र जडेजा हुए टी-20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को जगह

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Ravinder Jadeja

रवींद्र जडेजा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मनुका का पहले टी-20 में रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और जीत में अहम रोल अदा किया लेकिन मैच के विजेता रहे युजवेंद्र चहल. दरअसल भारत के आखिरी में जडेजा को सिर पर गेंद लगी थी और कनकशन के नियमों के कारण जडेजा की जगह चहल को अंतिम ग्याराह में शामिल किया गया है. अब रवींद्र जडेजा को लेकर खबर साममे आ रही है.

यह भी पढ़ें : INDvAUS : कनकशन युजवेंद्र चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच, ये क्‍या बोले- एरॉन फिंच 

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. जडेजा को शुक्रवार को कैनबरा में आयोजित पहले टी20 मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी थी. वह कनकशन में चले गए थे और उनकी जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे

यह भी पढ़ें : INDvAUS : कनकशन युजवेंद्र चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच, ये क्‍या बोले- एरॉन फिंच 

भारत ने यह मैच जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की. बीसीसीआई ने कहा है कि जडेजा अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. शनिवार को उनके कुछ जरूरी स्कैन होने हैं. इसके बाद शार्दुल ठाकुर को टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया. वो तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे और तीसरे मैच में खेलते हुए प्रभावशाली गेंदबाजी भी की थी.

Source : News Nation Bureau

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment