विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस, BCCI ने कहा चिंता की जरूरत नहीं

रांची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान को कंधे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट मैच में खेलना जारी रखेंगे। विराट की चोट को लेकर चिंता करने की बात नहीं है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस, BCCI ने कहा चिंता की जरूरत नहीं

रांची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान को कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि कप्तान विराट कोहली की चोट को लेकर चिंता करने की बात नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से उम्मीद की जार रही है कि कोहली तीसरा टेस्ट में खेलना जारी रक सकते हैं।

Advertisment

बीसीसीआई ने अपने बयान पर साफ कर दिया, 'वह (विराट कोहली) उपचार जारी रखेगा, जो उसे बाकी मैच में भाग लेने के लिए सहायता करेगा।' बता दें कि इसके पहले खबर आ रही थी कोहली इस टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। विराट का इस निर्णायक और बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट से बाहर जाना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है।

बीसीसीआई ने कहा प्रासंगिक जांच से पता चला है कि कोई गंभीर चिंता नहीं है। इसके पहले बीसीसीआई के मुताबिक विराट के कंधों के स्कैन किए गए हैं और रिपोर्ट मिलने के बाद इस मसले पर किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं।

कप्तान विराट कोहली के फील्डिंग के दौरान कंधे में लगी चोट गंभीर थी और वह अब शायद इस टेस्ट में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। विराट को मैच के 40वें ओवर में चोट लग गई थी। उमेश यादव की गेंद पर पीटर हैंड्सकोंब के शॉट को बचाने की कोशिश में विराट अपने कंधे को चोटिल कर बैठे। उस वक्त उन्हें आइसपैक का भी इस्तेमाल करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Video: रांची टेस्ट के दौरान विराट कोहली हुए घायल, टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

विराट की जगह रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली, वहीं अभिनव मुकुंद फील्डिंग के लिए कोहली की जगह आये। उन्हें रांची के ईशान केयर अस्पताल ले जाया गया। ये भी कहा जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और डॉक्टरों के मुताबिक वह अब रांची टेस्ट के लिए मैदान पर नहीं उतर सकते।

ऐसे में अब रांची टेस्ट में कोहली की मैदान में वापसी की संभावना बिल्कुल कम हो गई है। अगर इस मैच में कोहली मैदान पर नहीं उतरे तो इसका सीधा असर खिलाड़ियों के मनोबल पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: रांची टेस्ट में स्मिथ और मैक्सवेल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचाया 4/299 रन

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Ranchi Test ind-vs-aus
      
Advertisment