/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/16/25-viratkohli.png)
रांची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान को कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि कप्तान विराट कोहली की चोट को लेकर चिंता करने की बात नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से उम्मीद की जार रही है कि कोहली तीसरा टेस्ट में खेलना जारी रक सकते हैं।
बीसीसीआई ने अपने बयान पर साफ कर दिया, 'वह (विराट कोहली) उपचार जारी रखेगा, जो उसे बाकी मैच में भाग लेने के लिए सहायता करेगा।' बता दें कि इसके पहले खबर आ रही थी कोहली इस टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। विराट का इस निर्णायक और बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट से बाहर जाना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है।
He (Virat Kohli) will continue to receive treatment, which will assist him to participate in the rest of the match: BCCI #IndvAuspic.twitter.com/GmagXfK6OP
— ANI (@ANI_news) March 16, 2017
बीसीसीआई ने कहा प्रासंगिक जांच से पता चला है कि कोई गंभीर चिंता नहीं है। इसके पहले बीसीसीआई के मुताबिक विराट के कंधों के स्कैन किए गए हैं और रिपोर्ट मिलने के बाद इस मसले पर किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं।
Relevant investigations have revealed that there are no serious concerns, which will hamper his (Kohli) speedy recovery from a strain: BCCI
— ANI (@ANI_news) March 16, 2017
कप्तान विराट कोहली के फील्डिंग के दौरान कंधे में लगी चोट गंभीर थी और वह अब शायद इस टेस्ट में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। विराट को मैच के 40वें ओवर में चोट लग गई थी। उमेश यादव की गेंद पर पीटर हैंड्सकोंब के शॉट को बचाने की कोशिश में विराट अपने कंधे को चोटिल कर बैठे। उस वक्त उन्हें आइसपैक का भी इस्तेमाल करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Video: रांची टेस्ट के दौरान विराट कोहली हुए घायल, टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर
विराट की जगह रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली, वहीं अभिनव मुकुंद फील्डिंग के लिए कोहली की जगह आये। उन्हें रांची के ईशान केयर अस्पताल ले जाया गया। ये भी कहा जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और डॉक्टरों के मुताबिक वह अब रांची टेस्ट के लिए मैदान पर नहीं उतर सकते।
ऐसे में अब रांची टेस्ट में कोहली की मैदान में वापसी की संभावना बिल्कुल कम हो गई है। अगर इस मैच में कोहली मैदान पर नहीं उतरे तो इसका सीधा असर खिलाड़ियों के मनोबल पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: रांची टेस्ट में स्मिथ और मैक्सवेल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचाया 4/299 रन
Source : News Nation Bureau