ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बने लॉयन

ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं.

ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Nathan lyon

नाथन लॉयन( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. 33 साल के लॉयन ने शुक्रवार से गाबा मैदान पर भारत के साथ शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ यह मुकाम हासिल किया. शेन वॉर्न के संन्यास के बाज लॉयन ने ऑस्ट्रेलिया की स्पिन कमांड को संभाला. बता दे कि पहले लॉयन बॉल बॉय हुआ करते थे.

Advertisment

इस अवसर पर खेल सामग्री बनाने वाली कम्पनी नाइकी ने लॉयन को विशेष तौर पर तैयार जूता भेंट किया, जिस पर एनएल100 लिखा है और साथ ही आस्ट्रेलियाई फ्लैग बना हुआ है.  साल 2011 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले लॉयन अब तक 99 मैचों में 396 विकेट ले चुके हैं. वह शेन वॉर्न (708) और ग्लैन मैक्ग्रा (563) के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं.

ये भी पढ़ें: भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 300वें खिलाड़ी बने नटराजन, 100वां और 200वां खिलाड़ी कौन था?

जहां तक टेस्ट मैचों के शतक का सवाल है तो लॉयन के अलावा रिकी पॉटिंग (168), स्टीव वॉ (168), एलन बॉर्डर (156), शेन वार्न (145), मार्क वॉ (128), मैक्ग्रा (124), इयान हीली (119), माइकल क्लार्क (115), डेविड बून (107), जस्टिन लेंगर (105), मार्क टेलर (104), मैथ्यू हेडन (103) यह कारनामा कर चुके हैं. अब देखना होगा कि ब्रिस्बेन टेस्ट में लॉयन कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Source : IANS

ind-vs-aus nathan lyon
      
Advertisment