स्टार्क (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. स्टार्क ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को आउट कर यह मुकाम हासिल किया.
ये भी पढ़ें: डेब्यू के बाद सिराज ने बताया अपना मास्टर प्लान, कप्तान के लिए बोली ये बात
स्टार्क ने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में इतने विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने शनिवार को मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो को पीछे किया था जिनके नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं.
Two superb achievements 👏#AUSvIND pic.twitter.com/xF3Pi6U6C6
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शेन वॉर्न का नाम सबसे ऊपर है. उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट हैं. उनके बाद ग्लैन मैक्ग्रा (563 विकेट), नॉथन लॉयन (392 विकेट, लॉयन अभी भी खेल रहे हैं), डेनिस लिली (355 विकेट), मिशेल जॉनसन (313 विकेट), ब्रेट ली (310 विकेट), क्रैग मैक्डरमोट (291 विकेट) और जेसन गिलेस्पी (259) स्टार्क से आगे हैं.