Advertisment

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेला जाएगा अभ्यास मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज से पहले आज दोनों टीम अभ्यास में भिड़ेंगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेला जाएगा अभ्यास मैच
Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज से पहले आज दोनों टीम अभ्यास में भिड़ेंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मंगलवार को एम. चिदम्बरम स्टेडियम में अभ्यास मैच खेला जाएगा।

आपको बता दे कि दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी-20 मैचों खेला जाना है।

अभ्यास मैच में भारत के कई नए खिलाड़ी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेते दिखेंगे। टीम की कमान पंजाब के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान के हाथों में है। उनके अलावा श्रीवत्स गोस्वामी, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी हैं।

टीम में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संदीप शर्मा पर होगी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर, ग्लैन मैक्सवेल जोस हाजलेवुड, नाथन कल्टर नाइल, एडम जाम्पा पर नजर होगी।

टीमें :
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश: गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन संदुर, नीतीश राणा, गोविंदा पोद्दार, राहिल शाह, अक्षय कारनेवार, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, अवेश खान, संदीप शर्मा।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एश्टन अगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।

Source : News Nation Bureau

INDIA australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment