/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/09/ind-aus-bgt-1678209861-76.jpg)
ind vs aus lunch time update bgt 2023( Photo Credit : Twitter)
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम पर हो रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना था. भारत की तरफ से शमी और अश्विन ने टीम को सफलता दिलाईं. पहले सेशन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट ही खोए हैं. सेशन की बात करें तो मिला जुला टीम इंडिया के लिए रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ओर उसमान क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अश्विन ने आज टीम को पहली सफलता दिलाई थी.
Lunch on Day 1 of the 4th #INDvAUS Test!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
2️⃣ wickets in the session for #TeamIndia
A scalp each for @ashwinravi99 and @MdShami11 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE@mastercardindiapic.twitter.com/mm7gvjUye3
𝐓.𝐈.𝐌.𝐁.𝐄.𝐑 🔥@MdShami11 sends back Labuschagne to scalp the second wicket for #TeamIndia 👌
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindiapic.twitter.com/LT3ao2kFBk
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
ऐसी रही है भारत की गेंदबाजी
वहीं दूसरे गेंदबाजों की बात करें तो उमेश यादव एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. जडेजा भी अभी तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. उम्मींद करते हैं कि लंच के बाद भारतीय गेंदबाज जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट लेना चाहेंगे, जिससे टीम को ज्यादा लीड ना मिल पाए.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत को जीतना है जरुरी
भारत की बात करें तो टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरुरी है. क्योंकि इसी मैच को जीतकर टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जा सकेगी. अगर टीम हार जाती है तो न्यूजीलैंड के मैच के रिजल्ट पर टीम का भविष्य तय होगा.