/newsnation/media/media_files/2025/09/14/ind-vs-aus-live-update-india-womens-team-set-282-runs-target-for-australia-in-first-odi-match-2025-09-14-17-06-38.jpg)
IND vs AUS Live update india womens team set 282 runs target for australia in first odi match Photograph: (social media)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, अच्छी शुरुआत के बाद कंगारू टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 182 रनों का लक्ष्य दिया है.
मंधाना और प्रतिका ने दिलाई थी मजबूत शुरुआत
पहले वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मिलकर 114 रन जोड़े. जहां, मंधाना 63 गेंद पर 58 रन की पारी खेलकर आउट हुईं.
तो वहीं, रावल ने 96 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली. प्रतिका ने अपनी पारी में 6 चौके लगा, तो वहीं मंधाना ने पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. फिर तीसरे नंबर पर आई हरलीन देओल ने 57 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
✅ 32nd ODI fifty for Smriti
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 14, 2025
✅ 6th ODI fifty for Pratika Rawal
✅ 🇮🇳's highest opening partnership 🆚 AUS (114)#TeamIndia are off to a flying start! What target will they look to set? 🤔#INDvAUS 1st ODI 👉 LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 2 Hindi ▶… pic.twitter.com/aiy1C89NUA
Poetry in motion! 💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 14, 2025
The Indian vice-captain #SmritiMandhana is looking in fine touch against the toughest rivals! 💪#INDvAUS 1st ODI 👉 LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 2 Hindi ▶ https://t.co/59HzogIXK2pic.twitter.com/4aHb2Sth9p
टीम इंडिया ने दिया 282 रनों का लक्ष्य
टॉप ऑर्डर ने तो शानदार बल्लेबाजी की और मजबूत शुरुआत दिला दी, लेकिन भारत का मध्य क्रम फ्लॉप हो गया. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11, जेमिमा रोंड्रिक्स 18, रिचा घोष 25 और राधा यादव 19 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं, आखिर में दीप्ति शर्मा 20(16) और श्री चरनी 2(2) रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इस तरह भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया और ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 282 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के टी-20 आंकड़े कैसे हैं? भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जान लीजिए