Ind Vs Aus: अगले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अक्षर पटेल की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के शेष बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के शेष बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs Aus: अगले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अक्षर पटेल की वापसी

अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के शेष बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रविवार को हुई टीम की घोषणा में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का आराम जारी है जबकि अक्षर पटेल की वापसी हुई है।

Advertisment

टीम में और कोई बदलाव नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देर रात एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

पहले तीन वनडे मैचों के लिए पटेल को टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए थे और जडेजा को उनके स्थापन्ना खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया था। हालांकि जडेजा ने तीन मैचों में से एक भी मैच नहीं खेला। बीसीसीआई ने उन्हें और अश्विन को आराम देने का फैसला करते हुए तीन वनडे मैचों के लिए घोषित टीम में नहीं चुना था।

और पढ़ेंः Ind Vs Aus: मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर लिया ऐसा कैच, देखते रह गए क्रिकेट फैन्स...देखें वीडियो

इन दोनों की जगह युजवेंद्र चहल और पटेल को टीम में मौका मिला था। वहीं कुलदीप को अंतिम एकदाश में जगह मिली थी। बीते तीन मैचों में कुलदीप और चहल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और भारत को सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में चयनकर्ताओं ने अश्विन और जडेजा को आराम देने के फैसले को विस्तार दे दिया है।

सीरीज का चौथा मैच 28 सितंबर को बेंगलुरू और आखिरी वनडे एक अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा।

टीमें:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

और पढ़ेंः इंदौर वनडे: रोहित शर्मा, रहाणे और हार्दिक पांड्या से हारे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, सीरीज पर कब्जा

Source : News Nation Bureau

Rohit Sharma ind-vs-aus Manish Pandey india team Akshar Patel virat kohali india team announcement akshar patel return fourth odi match
Advertisment