logo-image

Women's T20 World Cup: ICC ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाया जुर्माना

आस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.

Updated on: 19 Nov 2018, 10:45 AM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में शनिवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति को लेकर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने आस्ट्रेलियाई टीम को लक्ष्य से एक ओवर धीमी गेंदबाजी करने का दोषी पाया. 

आस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. 

क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लेनिंग पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. लेनिंग ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है और अब उनके खिलाफ औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.

और पढ़ें:   World Boxing Championship: मैरी कॉम समेत 4 भारतीय मुक्केबाज क्वॉर्टर फाइनल में, सरिता हारीं 

आस्ट्रेलिया को इस मैच में भारत के हाथों 48 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 

यदि लेनिंग 12 महीने के अंदर कप्तान के रूप में टी-20 में दूसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाई जाती है तो उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.