AUS vs IND: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को होता है लंबे कद का फायदा- रोहित शर्मा

रोहित ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज आम तौर पर उतने लंबे नहीं होते, लिहाजा हमारे लिए आसान नहीं है, लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं.

रोहित ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज आम तौर पर उतने लंबे नहीं होते, लिहाजा हमारे लिए आसान नहीं है, लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को होता है लंबे कद का फायदा- रोहित शर्मा

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अपने लंबे कद का फायदा मिलेगा, लेकिन उनकी टीम भी इस बार क्रिकेट की इस प्रतिद्वंद्विता की नई परिभाषा गढ़ने को तैयार है. भारतीय टीम दौरे की शुरुआत 21 नवंबर को T-20 मैच से करेगी. रोहित ने कहा कि तेज पिचों पर खेलना उतना आसान नहीं होगा.

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘भारत ने हमेशा पर्थ या ब्रिस्बेन में खेला है. इन दोनों मैदानों पर हालात चुनौतीपूर्ण रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लंबे गेंदबाज हालात का पूरा फायदा उठाते हैं.’ 

रोहित ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज आम तौर पर उतने लंबे नहीं होते, लिहाजा हमारे लिए आसान नहीं है, लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों के लिए यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अधिकांश खिलाड़ी पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और हालात से वाकिफ हैं. उनकी गेंदबाजी हर फॉर्मैट में हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी, लेकिन एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम भी तैयार हैं.’

और पढ़ें: World Boxing Championship: सोनिया, पिंकी, सिमरनजीत क्वार्टर फाइनल में, स्वीटी बाहर 

रोहित ने गाबा पर प्रैक्टिस सेशन के बाद कहा, ‘भारत के बाहर खेलने पर अलग अहसास होता है और ऑस्ट्रेलिया में हम सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. पिछली बार हमने यहां कुछ करीबी मैच खेले थे.’

तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत को चार मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. तीन सीरीज ड्रॉ रहीं और आठ में उसे पराजय का सामना करना पड़ा.

Source : News Nation Bureau

Rohit Sharma india vs australia sydney cricket ground Melbourne Cricket Ground Adelaide Oval WACA Ground The Gabba
      
Advertisment