/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/20/India-87.jpg)
IndvsAus: पहले मैच के लिए BCCI ने किया अंतिम 12 खिलाड़ियों का ऐलान
आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले मंगलवार को कोहली ने संवादताताओं से बात करते हुए 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में लगभग दो महीने लंबे दौरे पर आई टीम इंडिया बुधवार को अपने पहले टी-20 मुकाबले के लिए ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. बीसीसीआई की ओर से घोषित इन नामों में से 11 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर तो दिनेश कार्तिक को बतौर बल्लेबाज अंतिम 12 खिलाड़ियों में जगह दी हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने हाल ही में खत्म हुई वेस्टइंडीज सीरीज के दौरे से एक दिन पहले अंतिम 12 खिलाड़ियो के नाम का ऐलान करने का चलन शुरु किया है.
और पढ़ें: IND vs AUS: टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई कंगारूओं पर भारी रही है विराट सेना, देखें आंकड़े
टीम में शामिल 12 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत ( विकेकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल.
We've announced our 12 for the 1st T20I against Australia at The Gabba #TeamIndiapic.twitter.com/c6boLtieGf
— BCCI (@BCCI) November 20, 2018
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में आराम करने के बाद कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी तो उस सीरीज में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा बतैर उपकप्तान अंतिम 12 खिलाड़ियो में शामिल हैं.
और पढ़ें: PAK vs NZ: भारतीय मूल से हारा पाकिस्तान, बना यह खास रिकॉर्ड
भारतीय टीम अपने इस दौरे का आगाज टी20 सीरीज से करेगी, उसके बाद टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज की बारी है.
Source : News Nation Bureau