/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/26/2nd-test-89.jpg)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैच पर खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट भारत के लिए बहुत खास है. वैसे टीम इंडिया अभी तक 544 टेस्ट खेल चुकी है जिसमें 157 जीते, 168 हारे 217 ड्रॉ और एक टाई रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस टेस्ट में वापसी की पूरी उम्मीद है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में कप्तानी विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे कर हैं क्योंकि वो पैटरनिटी लीव पर भारत लौट गए हैं.
#TeamIndia will play their 💯th Test against Australia when the teams square off in the second Border-Gavaskar Trophy Test at the MCG, starting tomorrow. #AUSvINDpic.twitter.com/aXTj6kUvHl
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100 टेस्ट का क्या है इतिहास
दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1947 में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के साथ हुई थी. पांच मैचों की उस सीरीज को मेजबान टीम ने 4-0 से जीता था. वो सीरीज 17 अक्टूबर 1947 को शुरू होकर 20 फरवरी 1948 में समाप्त हुई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 में खेला जा रहा है बॉक्सिंग डे टेस्ट टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ 100 टेस्ट है. इन 100 टेस्ट मैच में भारत ने 28 में जीत दर्ज की है जबकि 43 हारे हैं 27 ड्रॉ हुए और एक टाई रहा था. इस दौरान टीम इंडिया ने सर्वाधिक 705 रन है जबकि 36 रन सबसे कम है.
इन 100 टेस्ट मैच में कहां कहां मिली जीत
भारत का ये 100वां टेस्ट हैं लेकिन हम आपको पिछले 99 मैच का आंकाड़ा बताने जा रहे हैं कि टीम इंडिया ने भारत में कितने मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया कितनी बार जीत का स्वाद चखा. खास बात ये है कि दोनों देशों में 50-50 मैच हुए हैं, भारत ने ने अपने घर में 21 जीत हासिल की और 13 हारे, 15 ड्रॉ जबकि एक टाई रहा. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मुकाबलों में 7 जीत हासिल की और 30 टेस्ट हारे, 15 ड्रॉ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रहाणे बोले...मैंने रन आउट के बाद कोहली से माफी मांगी थी
1996-97 से इन दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को बार्डर-गावस्कर ट्राफी नाम दे दिया गया था. सुनील गावस्कर और एलन बार्डर दोनों टीमों के महान खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं. गावस्कर की कप्तानी में भारत ने अपने घर में तो ऑस्ट्रेलिया को 1979-80 में हरा दिया लेकिन उसके घर में पहली सीरीज जीत के लिए उसे और 38 साल लग गए क्योंकि 2018 में जाकर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया. खैर, अब देखना होगा कि बिना विराट कोहली और मोहम्मद शमी के टीम इंडिया अपने 100वें टेस्ट में किस तरह का प्रदर्शन करती है और सीरीज को किस तरह से अंत करती है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है
Source : Sports Desk