ind vs aus final( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS Final : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस हाईवोल्टेज मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 240 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. स्लो पिच पर ये स्कोर खराब नहीं है, लेकिन अगर ड्यू आती है, तो ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है. सभी की नजरें मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी और हर भारतीय फैन यही उम्मीद करेगा कि भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट चटकाकर कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दें...
240 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
Innings Break!#TeamIndia post 2⃣4⃣0⃣ on the board!
6⃣6⃣ for KL Rahul
5⃣4⃣ for Virat Kohli
4⃣7⃣ for Captain Rohit SharmaOver to our bowlers now 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt#CWC23 | #MenInBlue | #INDvAUS | #Finalpic.twitter.com/22oteriZnE
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद से विकेट गिरने का सिलसिला सा शुरू हो गया, जो आखिर तक नहीं थमा. कप्तान रोहित शर्मा ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली, लेकिन वह फिफ्टी पूरी करने से पहले ही ग्लेन मैक्सवेल के शिकार हुए. पिछले मैच में सेंचुरी बनाकर आए श्रेयस अय्यर भी 4 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने सधी हुई पारी खेली और फिफ्टी लगाई. मगर, इसके बाद वह 54(63) के स्कोर पर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा 9, मोहम्मद शमी 6, जसप्रीत बुमराह 1 रन पर आउट हुए. वहीं, केएल राहुल ने सबसे बड़ी 66 (107) रनों की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद शमी 6 और जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर आउट हुए.
सूर्यकुमार यादव ने एक छोर को संभाले रखा था, लेकिन जोश हेजलवुड ने उन्हें 18(28) पर आउट कर टीम इंडिया को 9वां झटका दिया. आखिर में कुलदीप यादव पारी की आखिरी बॉल पर रन आउट हुए और टीम इंडिया 240 पर ऑलआउट हो गई. भारत जैसी इनफॉर्म टीम को 240 पर ऑलआउट करने का श्रेय पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया को जाता है. मिचेल स्टार्क ने 3, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 और ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा ने एक-एक विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें : Anushka Sharma Reaction : विराट कोहली के OUT होने पर टूटा अनुष्का का दिल, वायरल हुआ रिएक्शन
ये है आज दोनों टीमों की प्लेइंग - इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
Source : Sports Desk