logo-image

Ind Vs Aus Day 4: पहला सेशन खत्म, भारत को जीत के लिए 70 रनों की जरुरत

मेलबर्न का टेस्ट का चौथा दिन है और भारत के पास जीत का अच्छा मौका है

Updated on: 29 Dec 2020, 07:38 AM

नई दिल्ली:

मेलबर्न में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और भारत को 70 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए जबकि भारत ने 326 रन तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवा दिए थे .ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन दो रन की बढ़त बना ली थी और चौथे दिन कैमरुन ग्रीन और पैट कमिंस ने बल्लेबाजी शुरु की . दोनों ने पारी को बढ़ते हुए 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी की. नई गेंद लेने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा और ऑस्ट्रेलिया को दिन का पहला  और टीम को सातवां झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गिरने तक 25 रनों की बढ़त बना ली थी. ग्रीन ने एक छोर पारी को आगे बढ़ाए रखा लेकिन 90.6 पर मोहम्मद सिराज ने सेट बल्लेबाज कैमरुन ग्रीन को पवेलियन भेजा,ग्रीन 45 रन बनाकर आउट हुए.  उसके बाद नाथन लॉयन को भी सिराज ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका हेजलवुड के रुप में गिरा. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 70 रनों का लक्ष्य दिया


ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी) 195/10
मार्नस लाबुशेन 48
जसप्रीत बुमराह 4/56
आर अश्विन 35/3 

भारत (पहली पारी) 326/10

अजिंक्य रहाणे 112
रवींद्र जडेजा 57
स्टार्क 3/78
नाथन लॉयन 3/72

ऑस्ट्रेलिया ( दूसरा पारी ) 200 /10
कैमरुन ग्रीन 45
मैथ्यू वेड 40 
मोहम्मद सिराज 37/3
रवींद्र जडेजा 28/2