logo-image

Ind Vs Aus 4th Test Stumps: बारिश के कारण चौथे दिन का खेल रद्द हुआ

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे जबकि भारत की पहली पारी में 336 रन बनाए थे और 33 रन पीछे थी. ऑस्ट्रेलिया की  दूसरी पारी  294 पर आउट हुई और भारत को 328 का लक्ष्य मिला.

Updated on: 18 Jan 2021, 12:43 PM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus Brisbane Test Day 4 Live Score: नमस्कार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है.भारत अभी जीत से 324 रन पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे जबकि भारत की पहली पारी में 336 रन बनाए थे और 33 रन पीछे थी. ऑस्ट्रेलिया की  दूसरी पारी  294 पर आउट हुई और भारत को 328 का लक्ष्य मिला.

 

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द किया गया. पांचवें दिन भारत को जीतने के लिए 324 रनों की जरुरत है.


 


calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

बारिश के कारण खेल रुका, भारत ने 4 रन बना लिए है.


 


calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने भारत की दूसरी पारी का पहला चौका रोहित शर्मा ने लगाया


 


calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट जोश हेजलवुड के रुप में गिरा. इसी के साथ मोहम्मज सिराज ने पांच विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 294 पर आउट हुई जबकि भारत को 328 रनों का लक्ष्य मिला है. 


 


calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

जोश हेजलवुड ने मोहम्मद सिराज को ऑफ साइड पर चौका लगाया


 


calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस ने सिराज की गेंदबाजी पर कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए


 


calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने नाथन लॉयन को चलता किया और अपने खाते में चौथा विकेट डाला 


 


calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

71.3 पर मोहम्मद सिराज को नाथन लॉयन ने छक्का लगाया और स्कोर ऑस्ट्रेलिया का 273 रन पहुंचा


calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

सिराज के गेंद तेजी से अंदर आई जिसको बल्लेबाज और विकेट कीपिर पंत भी नहीं समझ पाए और चौका मिला.


 


calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क को मोहम्मद सिराज ने आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया


calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

बारिश से खेल रुका और ऑस्ट्रेलिया को  276 रनों की बढ़त 

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

टिम पेन को शर्दुल ठाकुर ने 27 रनों पर पवेलियन भेज दिया और भारत को सातवीं कामयाबी दिलाई.


 


calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

टिम पेन कलाइयों का सहारा लेते हुए बल्ले को मोड़ा और चौका हासिल किया. इसकी अगली गेंद पर फिर से चौका लगाया


 



calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने कैमरुन ग्रीन को 37 रनों पर आउट करते हुए भारत को छठी कामयाबी दिलाई


calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

 


टिम पेन ने नवदीप सैनी पर अटैक करते हुए चौका हासिल किया. अब लीड 259 हो गई है.


 


calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन ने नवदीप सैनी पर अटैक करते हुए  चौका हासिल किया 


 


calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन सुंदर से कैमरून ग्रीन स्पीव करते हुए चौका लगाया


calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका स्मिथ के रुप में लगा जिन्हें 55 रनों पर सिराज ने आउट किया.


 


calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

कैमरून ग्रीन ने भी सुंदर के इसी ओवर में शानदार चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ा दिया.


 


calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

सुंदर की गेंद पर स्मिथ के बल्ले का बहारी किनारा लगते हुए थर्ड मैन की ओर से चौका आया.


 


calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 31वां अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया


 


calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

स्मिथ और ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की लीड को 200 के पार पहुंचने के साथ मैच में मजूबत स्थिति में पहुंचाया.

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अब लीड 200 के पार कर ली है


calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकु की गेंद पर तेजी से खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने चौका हासिल किया 


 


calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवा कर 149 रन बनाए जबकि 182 की बढ़त बना ली है.

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने नवदीप सैनी चौका लगाया और लीड 177 रन की कर दी


 


calenderIcon 07:15 (IST)
shareIcon

नवदीप सैनी के गेंद पर बहारी किनारा लगा और चौका हासिल किया अब लीड 168 रनों की हो गई है.


 


calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

सिराज ने अपने इसी ओवर में मैथ्यू वेड को शून्य पर आउट किया 


 


calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

लाबुशेन ने पहले सिराज को चौका लगाया उसकी अगली गेंद 25 रनों पर आउट हुए


 


calenderIcon 06:37 (IST)
shareIcon

मार्नस लाबुशेन तेजी से रन बना रहे हैं और लीड को आगे बढ़ा रहा हैं


 


calenderIcon 06:35 (IST)
shareIcon
calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

मार्नस लाबुशेन ने शार्दुल ठाकुर को एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका हासिल किया


 


calenderIcon 06:20 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन सुंदर ने डेविड वॉर्नर को 48 रन पर आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया.


 


calenderIcon 06:13 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को पहला झटका मार्कस हैरिस के रुप में दिया. हैरिस 38 रन बनाकर आउट हुए


 


calenderIcon 06:11 (IST)
shareIcon

24.3 पर शार्दुल ठाकुर की छोटी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने एक बेहतरीन शॉट लगाया अपने खाते में चौका जोड़ा


 


calenderIcon 05:59 (IST)
shareIcon

मार्कस हैरिस काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर लगातार अटैक किया.


 


calenderIcon 05:48 (IST)
shareIcon

मार्कस हैरिस ने पहले तेज गेंदबाजों पर अटैक किया उसके बाद स्पिन पर भी हल्ला बोला और ऑस्ट्रेलियाके स्कोर को आगे बढ़ाया.


 


calenderIcon 05:28 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज को एक बार फिर से मार्कस हैरिस ने चौका लगाया और आज के दिन की 40 रन की साझेदारी पूरी की.


 


calenderIcon 05:26 (IST)
shareIcon

एक तरफ से वॉर्नर और दूसरी छोर से मार्कस हैरिस ने भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया.


 


calenderIcon 05:23 (IST)
shareIcon

टी नटराजन के ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो एक के बाद एक तीन चौके आए और लीड 100 के करीब पहुंची.


 



calenderIcon 05:11 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज के ओवर में डेविड वॉर्नर के बल्ले का बहारी किनारा लगा और चौका मिला.


 


calenderIcon 05:07 (IST)
shareIcon

हैरिन ने दिन के दूसरे ओवर में दूसरा चौका लगाया और स्कोर को आगे बढ़ाया.


 


calenderIcon 05:06 (IST)
shareIcon

टी नटरानजन की गेंद पर हैरिस का बहारी किनारा लगा और चौका हासिल किया


 


calenderIcon 05:01 (IST)
shareIcon

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है और डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस शुरूआत करे के लिए आए जबकि मोहम्मद सिराज पहला ओवर फेंक रहे हैं. इसी के साथ दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगाया