logo-image

Ind vs Aus Day 3 Stumps: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 21/0, भारत 336/10

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.

Updated on: 17 Jan 2021, 01:07 PM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus Brisbane Test Day 3 Stumps: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया से 33 रन पीछे रही. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल खत्म होने तक 21 रन बनाए और 54 रनों की लीड हासिल की.

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया से 33 रन पीछे रही. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल खत्म होने तक 21 रन बनाए और 54 रनों की लीड हासिल की.









































ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी (21/0)*  भारत की गेंदबाजी
डेविड वॉर्नर 20* टी नटराजन 6/0
मार्कस हैरिस 21 वॉशिंगटन सुंदर 3/0
भारत की पहली पारी  ( 336/10) ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 
शार्दुल ठाकुर 67 जोश हेजलवुड 57/5
वॉशिंगटन सुंदर 62 मिचेल स्टार्क 88/2
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (369/10) भारतीय गेंदबाजी 
मार्नस लाबुशेन  108 टी. नटराजन  78/3
टिम पेन 50 वॉशिंगटन सुंदर  89/3
calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का पहला चौका लगाया उसकी अगली गेंद पर भी चौका लगाया. इसके बाद एक और चौका लगा दिया.




calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

भारत की पहली पारी 336 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया के रनों से 33 रन पीछे हैं.


 



calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के टेल एंडर मोहम्मद सिराज ने भी अपने हाथे खोले और जोश हेजलवुड ने अपर कट करते हुए चौका लगाया.


 


calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

भारत को 9वां झटका वॉशिंगटन सुंदर के रुप में लगा जिन्होंने 62 रन बनाए.


 


calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज ने आते ही जोश हेजलवुड को शानदार चौका लगाया 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

भारत को 8वां झटका नवदीप सैनी के रुप में लगा, उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया.


 


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

नाथन लॉयन की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने छक्का लगा दिया और खुद 60 पर पहुंचे


 


calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर को पैट कमिंस ने 67 रनों पर ढेर किया. इसी के साथ ठाकुर और सुंदर की 123 रनों की पार्टनरशिप भी टूट गई


 


calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने छक्का लगाकर भारत के 300 रन पूरे किए


calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

सुंदर ने भी अपना पहला अर्धशतक लगाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पक कड़ा प्रहार किया. ठाकुर और सुंदर ने 100 रनों की पार्टनरशिप की.


 



calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने नाथन लॉयन को छक्का लगाकर अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया


 


calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

ठाकुर के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने भी हाथ खोले और स्टार्क पर अटैक कर चौका हासिल किया


calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने मिचेल स्टार्क को जबरदस्त कवर ड्राइव लगाई और चौका लगाया. इसी के साथ ठाकुर 45 रनों पर पहुंच गए हैं.


 


calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

तीसरे सेशन में टीम इंडिया के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने आते ही स्टार्क को दो चौके लगा दिए.ट


 



calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

ब्रिस्बेन में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए है.

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर के बल्ले से एक के बाद एक चौके आए और स्कोर 250 के पार हुआ.


 



calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने जोश हेजलवुड को फाइन लेग की तरफ से चौका लगाया 


 


 


calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन सुंदर ने बैक टू बैक मिचेल स्टार्क को दो चौके लगा दिए.


 



calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन सुंदर ने स्टार्क को चौका लगाया और 200 के आगे स्कोर को पहुंचाया


 


calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने अपने खाते में एक और चौका जोड़ लिया.


 


calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर अब खेलने के लिए हैं और उन्होंने आते ही बड़े शॉट्स लगा दिए


 


calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

भारत को दूसरे सेशन का दूसरा झटका ऋषभ पंत के रुप में लगा. पंत 23 रन पर आउट हुए.


 


calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

पंत ने पैट कमिंस के इसी ओवर में एक और चौका लगा दिया.


 


calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम के स्कोर को बढ़ाते हुए पैट कमिंस को चौका लगाया


 


calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

अपना पहला टेस्ट खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने जोश हेजलवुड को शानदार चौका लगाया 


 


calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

दूसरे सेशन की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को जोश हेजलवुड ने आउट किया 


 


calenderIcon 07:32 (IST)
shareIcon

ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन का पहले सेशन खत्म हो गया है. लंच तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं.

calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल ने 58.3 पर मिचेल स्टार्क को चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ा दिया


calenderIcon 07:22 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल ने नाथन लॉयन को लॉन्ग ऑन ती तरफ से छक्का लगाया और स्कोर 150 के पार पहुंचाया


 


calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के कप्तान 37 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे और भारत को चौथा झटका लगा 


 


calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं


 


calenderIcon 07:00 (IST)
shareIcon

मंयक अग्रवाल और अजिंक्य रहाण ने विकेट पर संभाल कर खेला, ब्रिस्बेक की पिच पर गेंद काफी बदल रही है.


 


calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

पुजारा के आउट होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया 


 


calenderIcon 05:59 (IST)
shareIcon

चेतेश्वर पुजारा 25 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन लौटे


 


calenderIcon 05:55 (IST)
shareIcon

नाथन लॉयन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने कट लगाते हुए चौका अरने खाते में जोड़ा


 


calenderIcon 05:34 (IST)
shareIcon

भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में अच्छे शॉट्स लगाए , जबकि स्टार्क की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने कट कर चौका हासिल किया


 


calenderIcon 05:25 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी बाउंड्री लगानी शुरु कर दी है और दोनों बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं.


 


calenderIcon 05:23 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक और चौका आया.


 


calenderIcon 05:16 (IST)
shareIcon

दिन का पहला चौका कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से आया. रहाणे ने स्टार्क को बाउंड्री लगाई 


 


calenderIcon 05:00 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन का खेले शुरू हो गया है और भारत ने 62 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए आए है.