logo-image

Ind Vs Aus 4th Test: बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द, भारत 62/2

ब्रिस्बेन में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है.

Updated on: 16 Jan 2021, 12:41 PM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus Brisbane Test Day 2 Stumps: ब्रिस्बेन में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 पर ऑल आउट हो गई है, जबकि खेल रद्द होने से पहले भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश के भेंट चढ़ गया. काफी देर तक हुई बारिश के बाद अंपायर खेल को रद्द कर दिया है, अब तीसरे, चौथे और पांचवें दिन का खेल बचा है.


 


calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

ब्रिस्बेन टेस्ट दूसर सेशन खत्म हुई उसके बाद बारिश के कारण खेल को रोका गया है.


 


 


calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

दूसरा सेशन खत्म भारत ने बनाए दो विकेट के नुकसान पर 62 रन

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा को नाथन लॉयन से आउट की. रोहित 44 रन बना कक आउट हुए

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने भारत की पारी को आगे बढ़या और ऑस्ट्रेलिया पर अटैक किया.


calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने  पैट कमिंस पर अटैक जारी रखा और चौका हासिल किया.

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने कैमरुन ग्रीन पर एक शानदार कट शॉट लगाया


 


calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

गिल के आउट होने के बाद पुजारा बल्लेबाजी करने के लिए, वही रोहित ने मौका देखकर अपने बल्ले से एक चौका पैट कमिंस को लगाया


 


calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

भारत को पहला झटका शुभमन गिर के रुप में लगा जिन्होंने 7 रन बनाए 


 


calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

भारत की पारी की शुरूआत करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए है


 


calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 पर ऑल आउट हो गई, आखिरी विकेट नटराजन ने  लिया


 



calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज का ओवर एक बॉउंड्री के साथ खत्म हुआ


 


calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

113.4 पर जोश हेजलवुड ने मोम्मद सीरीज को चौका लगाया


 


calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन सुंदर ने नाथन लॉयन को 24 रनों पर बोल्ड किया


 


calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon
calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

104.1 पर वॉशिंगटन सुंदर को चौका लगाया और अपने 100वें टेस्ट का आनंद उठा रहे हैं.


 


calenderIcon 06:48 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन ने हाथ खोलते हुए चौके लगा कर अपने खाते में रन जोड़े




calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

भारत को आठवीं कामयाबी शार्दुल ठाकुर ने दिलाई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 2 रनों पर आउट किया


 


calenderIcon 06:36 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन सुंदर ने कैमरुन ग्रीन को बोल्ट कर उनकी पारी को खत्म किया , ग्रीन 47 पर आउट


 


calenderIcon 06:28 (IST)
shareIcon

टिम पेन ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया उसके बाद शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे.


 


calenderIcon 06:25 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया 


 


calenderIcon 06:10 (IST)
shareIcon

95.1 पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चौका आया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा


 


calenderIcon 06:01 (IST)
shareIcon

नटराजन की गेंद पर ग्रीन के बल्ले से एक और चौका लगाया.


 


calenderIcon 05:53 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन के शुरूआत ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने अपने तेवर दिखाए और दो चौके हासिल किए


 


calenderIcon 05:32 (IST)
shareIcon

टी नटराजन ने दूसरे दिन का पहला ओवर डाला लेकिन इस ओवर में कैमरुन ग्रीन ने चौका लगाया