Advertisment

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया का पलटवार, लाबुशेन का अर्धशतक

ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रन बनाने के लिए तरसा दिया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
2nd session

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रन बनाने के लिए तरसा दिया है. दूसरे सेशन को मेजबान टीम ने 154 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों के आगे से अपनी पारी को शुरु किया. आते ही मेजबान टीम ने कुछ शॉट्स लगाए लेकिन डेब्यू कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 87 के स्कोर के दौरान स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया. स्मिथ सेट होकर 36 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ के बाद मैथ्यू वेड बल्लेबाजी करने के लिए और उन्होंने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया.इसी के साथ मार्नस लाबुशेन ने अपने सीरीज में एक और अर्धशतक लगा दिया. इसी के साथ दूसरे सेशन में वेड और लाबुशेन ने 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी की. वेड (27) और लाबुशेन (73) क्रीज पर है, 

पहला सेशन

ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के शुरूआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पहला ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को एक रन पर आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया. वॉर्नर के बाद कम अनुभवी मार्कस हैरिस को अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने रन पर आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को 17 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. हालांकि ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला. इस दौरान स्टीव स्मिथ के कुछ शानदार शॉट्स दिखे जबकि दोनों ने मिलकर स्कोर को पचास के पार पहुंचा दिया. स्मिथ ने आक्रामक शॉट्स लगाए और स्कोर को आगे बढ़ाया. पहले सेशन तक स्मिथ औ लाबुशेन क्रीज पर थे और 65 रन बनाए .

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरुन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड

Source : Sports Desk

Brisbane test ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment