logo-image

Ind Vs Aus दूसरा सेशन: बारिश ने डाली बाधा, ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है.

Updated on: 18 Jan 2021, 10:45 AM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है.. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 विकेट गंवाकर 243 रन बना लिए है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास 276 रनों की बढ़त है. बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरे सेशन का को 149 रनों से आगे शुरु किया. स्मिथ और ग्रीन ने पारी को आगे बढ़िया और अपनी लीड को 200 के पार किया. इसी के साथ स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 31वां टेस्ट अर्धशतक लगाया. वहीं टीम इंडिया ने बेकरा फील्डिंग करते हुए एक कैच स्मिथ और एक मैच ग्रीन का छोड़ा. हालांकि जब स्मिथ 55 रनों पर थे तब सिराज की एक गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे और ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया को छठा कैमरुन ग्रीन के रुप में लगा, ग्रीन को ठाकुर को 37 रन पर आउट किया जब तक टीम की लीड 260 हो चुकी थी. शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी ने एक बार फिर से भारत को सफलता दिलाई और कप्तान टिम पेन को 27 रन पर आउट किया. क्रीज पर स्टार्क और कमिंस नाबाद थे.

पहला सेशन

पहले सेशन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं और 182 रनों की बढ़त हासिल की थी.  चौथे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने पारी को शुरू किया और 54 रनों की मिली लीड से खेल को आगे बढ़ाया. वॉर्नर और हैरिन से दिन के शुरुआती ओवर्स में अटैक करते हुए 50 रनों की पार्टनरशिपर की और लीड को आगे बढ़ाया. हैरिस और वॉर्नर ने दबाव बनाते हुए भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला और लीड को देखते ही देखते 100 के पार ले गए. वहीं जब हैरिक 38 के स्कोर थे तब शार्दुल ठाकुर ने उन्हें आउट किया लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया लीड 122 की कर चुका था. इसके तुरंत बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेविड वॉर्नर को  48 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ काफी आक्रामक दिख रहे थे लेकिन सिराज ने 28 के स्कोर पर लाबुशेन को चलता किया और फिर तुरंत बाद शून्य पर मैथ्यू वेड आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए कैमरुन ग्रीन ने स्टीव स्मिथ के साथ पारी को आगे बढ़ा दिया. पहले सेशन तक स्मिथ और ग्रीन क्रीज पर थे.

 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी (243/7)*  भारत की गेंदबाजी
स्टीव स्मिथ 55 मोहम्मद सिराज 42/3
डेविड वॉर्नर 48 शार्दुल ठाकुर 41/3
भारत की पहली पारी  ( 336/10) ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 
शार्दुल ठाकुर 67 जोश हेजलवुड 57/5
वॉशिंगटन सुंदर 62 मिचेल स्टार्क 88/2
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (369/10) भारतीय गेंदबाजी 
मार्नस लाबुशेन  108 टी. नटराजन  78/3
टिम पेन 50 वॉशिंगटन सुंदर  89/3