logo-image

Ind Vs Aus Day 4:पहले सेशन में तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का पहले सेशन खत्म हो गया है.

Updated on: 18 Jan 2021, 07:32 AM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का पहले सेशन खत्म हो गया है. पहले सेशन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं और 182 रनों की बढ़त हासिल की है.  चौथे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने पारी को शुरू किया और 54 रनों की मिली लीड से खेल को आगे बढ़ाया. वॉर्नर और हैरिन से दिन के शुरुआती ओवर्स में अटैक करते हुए 50 रनों की पार्टनरशिपर की और लीड को आगे बढ़ाया. हैरिस और वॉर्नर ने दबाव बनाते हुए भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला और लीड को देखते ही देखते 100 के पार ले गए. वहीं जब हैरिक 38 के स्कोर थे तब शार्दुल ठाकुर ने उन्हें आउट किया लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया लीड 122 की कर चुका था. इसके तुरंत बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेविड वॉर्नर को  48 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ काफी आक्रामक दिख रहे थे लेकिन सिराज ने 28 के स्कोर पर लाबुशेन को चलता किया और फिर तुरंत बाद शून्य पर मैथ्यू वेड आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए कैमरुन ग्रीन ने स्टीव स्मिथ के साथ पारी को आगे बढ़ा दिया. पहले सेशन तक स्मिथ और ग्रीन क्रीज पर थे.

 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी (149/4)*  भारत की गेंदबाजी
डेविड वॉर्नर 48 मोहम्मद सिराज 37/2
स्टीव स्मिथ 28* शार्दुल ठाकुर 28/1
भारत की पहली पारी  ( 336/10) ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 
शार्दुल ठाकुर 67 जोश हेजलवुड 57/5
वॉशिंगटन सुंदर 62 मिचेल स्टार्क 88/2
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (369/10) भारतीय गेंदबाजी 
मार्नस लाबुशेन  108 टी. नटराजन  78/3
टिम पेन 50 वॉशिंगटन सुंदर  89/3