logo-image

Ind Vs Aus Day 2: नटराजन, सुंदर और ठाकुर चमके, पहले सेशन का पूरा हाल

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया की पहली दूसरे दिन 396 रनों पर सिमट गई.

Updated on: 16 Jan 2021, 07:50 AM

नई दिल्ली:

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया की पहली दूसरे दिन 396 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा स्कोर लाबुशेन ने 108 रन बनाए जबकि भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन पहले सेशन की शुरुआत 274 रनों के आगे से की. पारी का आगाज करने के लिए टिम पेन और कैमरुन ग्रीन आए. ग्रीन ने दिन के पहले ओवर में नटराजन को दो बाउंड्री लगा दी. दोनों बल्लेबाजों ने तेज शुरूआत करते हुए टीम के 300 रन पूरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 50 रनों पर ही शार्दुल ठाकुर को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. इसके बाद सुंदर ने मजबूत दिख रहे कैमरून ग्रीन को 47 पर चलता किया. इसके बाद भारत को आठवीं कामयाबी शार्दुल ठाकुर ने दिलाई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 2 रनों पर आउट किया. इसके बाजद नाथन लॉयन और मिचेल स्टार्क ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए. हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने नाथन लॉयन को 24 रनों पर बोल्ड किया और 354 पर नौवां झटका दिया. वहीं 369 रनों पर टी नटराजन ने जोश हेजलवुड को पवेलियन भेजा. 

 

स्कोर कार्ड 

ऑस्ट्रेलिया (369/10 पहली पारी)

डेविड वॉर्नर 1
मार्कस हैरिस 5
मार्नस लाबुशेन 108
स्टीव स्मिथ 36
मैथ्यू वेड 45
कैमरुन ग्रीन 47
टिम पेन  50
पैट कमिंस 2
मिचेल स्टार्क 20*
नाथन लॉयन 24
जोश हेजलवुड 11

भारतीय गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज 77/1
शार्दुल ठाकुर 94/3
टी नटराजन  78/3
वॉशिंगटन सुदंर 89/3