logo-image

Ind vs Aus 4th Test: पहला सेशन भारत के नाम, ऑस्ट्रेलिया को दिए शुरुआती झटके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है.

Updated on: 15 Jan 2021, 07:44 AM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. पहले सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं.  ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के शुरूआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पहला ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को एक रन पर आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया. वॉर्नर के बाद कम अनुभवी मार्कस हैरिस को अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने रन पर आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को 17 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. हालांकि ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला. इस दौरान स्टीव स्मिथ के कुछ शानदार शॉट्स दिखे जबकि दोनों ने मिलकर स्कोर को पचास के पार पहुंचा दिया. स्मिथ ने आक्रामक शॉट्स लगाए और स्कोर को आगे बढ़ाया. पहले सेशन तक स्मिथ औ लाबुशेन क्रीज पर थे और 65 रन बनाए .


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरुन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड