logo-image

Ind Vs Aus 5th Day: पहले सेशन में रोहित हुए आउट, गिल ने लगाया अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है

Updated on: 19 Jan 2021, 07:35 AM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. पहले सेशन तक टीम इंडिया एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बना चुका है और 328 के लक्ष्य से 245 रन पीछे हैं. टीम इंडिया ने पांचवें दिन का खेल पहले सेशन में चौथे दिन के स्कोर 4 रन से आगे बढ़ाया. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया. भारत टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रुप में लगा. रोहित शर्मा दूसरी पारी में फ्लोप रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया की दीवार यानी चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने के लिए. गिल के साथ पुजारा ने धीरे धीरे इनिंग को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को पचास के बार पहुंचाया. गिल ने अपनी शानदार पारी को जारी रखते हुए टेस्ट करियर का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उनका साथ दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की. पहले सेशन खत्म होने तक शुभमन गिल औक चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर थे.

भारत की दूसरी पारी (83/1*) ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
शुभमन गिल 64* पैट कमिंस 10/1
चेतेश्वर पुजारा 8* नाथन लॉयन 15/0
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी (294/10)  भारत की गेंदबाजी
स्टीव स्मिथ 55 मोहम्मद सिराज 73/5
डेविड वॉर्नर 48 शार्दुल ठाकुर 61/4
भारत की पहली पारी  ( 336/10) ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 
शार्दुल ठाकुर 67 जोश हेजलवुड 57/5
वॉशिंगटन सुंदर 62 मिचेल स्टार्क 88/2
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (369/10) भारतीय गेंदबाजी 
मार्नस लाबुशेन  108 टी. नटराजन  78/3
टिम पेन 50 वॉशिंगटन सुंदर  89/3