logo-image

Boxing Day Test Live: पहले दिन का खेल खत्म , भारत 36/1

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

Updated on: 26 Dec 2020, 12:57 PM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus Boxing Day Test Score: नमस्कार, बॉक्सिंग डे टेस्ट की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए. दूसरे दिन का खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है,


भारत 36/1


शुभमन गिल 28*


चेतेश्वर पुजारा 7*


मयंक अग्रवाल 0


 


 


calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाई और लॉयन को चौका लगाया 


 


calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

शुभमन ने एक और चौका अपनी पारी में लगाया और 15 रनों पर पहुंचे


 


calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस को चौका लगाकर अपना खाता खोला और टीम के स्कोर 15 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी मे 195 रन बनाए हैं जबकि भारत एक विकेट मयंक अग्रवाल के रुप में गंवा चुका है.


 


calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने एक और चौका लगाकर पारी के स्कोर को 9 पहुंचाया 


 


calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला चौका लगाया साथ ही भारत की पारी का खाता भी खोला 


 


 


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

भारत को पहला झटका लगा, मयंक अग्रलाव शून्य पर आउट हुए 


 


calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल आए

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर खत्म हुई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट, अश्विन ने तीन विकेट, सिराज ने 2 और जडेजा ने एक विकेट लिया


 



calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

नाथन लॉयन ने बुमराह को को फाइन लेग पर पुल करते हुए छक्का लगाया, जबकि उसी अगली गेंद पर चौका मार दिया.


 



calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिरने के बाद नाथन लॉयन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए.



 


 


 


calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका स्टार्क के रुप में लगा 


 


calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

65.5 पर बुमराह को मिचेल स्टार्क ने एक शानदार चौका लगाया और पारी 162 तक पहुंचाया 


 


calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को 13 रनों पर आउट हुए 


 


calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया कैमरुन ग्रीन को 12 रनों पर आउट किया 


 


calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सिराज के 59.5 पर टिम पेन के बल्ले से थर्ड मैन की ओर चौका गया और स्कोर 150 का हुआ.


 


calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

136 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन का आगाज किया था , कैमरुन ग्रीन और कप्तान टिम पेन क्रीज पर है

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने लाबुशेन को 48 रनों के स्कोर पर दूसरे डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के हाथों कैच कराया


 


calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 38 रनों पर पवेलियन भेजा


ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 124 पर चाक विकेट 


 


calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

39.5 पर ट्रेविस हेड ने बुमराह की गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बढ़ाया, जबकि आखिरी गेंद पर एक और चौका जड़ दिया,


40 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया 117/3

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

37.2 पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका लगाया और स्कोर 100 के पार पहुंचाया


 


calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

36.2 पर ट्रेविड हेड ने उमेश यादव को प्वाइंट की तरफ से चौका लगाया.


 


calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

पहले सेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ी धीमी शुरुआत की. हालांकि टीम इंडिया क गेंदबाजों ने कुछ एक्सट्रा रन दिए.  ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर्स तक 88 रन बना लिए थे.


 


 


calenderIcon 07:02 (IST)
shareIcon

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला सेशन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए है. अश्विन ने दो विकेट लिए.

calenderIcon 06:54 (IST)
shareIcon

25.1 पर मार्नस लाबुशेन ने एक और चौका लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 


 


calenderIcon 06:49 (IST)
shareIcon

23.2 पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने चौका गया. शुरुआती तीन झटको के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना 50 रनों का आंकड़ा पार किया


 


calenderIcon 06:41 (IST)
shareIcon

20.4 पर मार्नस लाबुशेन ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को आगे बढ़ाया 


 


calenderIcon 06:14 (IST)
shareIcon

अश्विन ने एक बार फिर से स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया के बड़े बल्लेबाज स्टिव स्मिथ खाता तक नहीं खोल पाए.


 


calenderIcon 06:05 (IST)
shareIcon

मैथ्यू वेड ने 12.4 पर अश्विन की गेंद पर  चौका लगाया औकर स्कोर को 35 पर पहुंचा. हालांकि उसकी अगली गेंद पर अश्विन ने वेड को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया


वेड 30 रन बना कर आउट हुए.


 



calenderIcon 05:52 (IST)
shareIcon

11 ओवर की शुरूआत आर अश्विन ने की. हालांकि एक वक्त लगा था कि मोहम्मज सिराज को लेकर आया आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ

calenderIcon 05:49 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले दिन 10 ओवर्स के बाद 25/1 . टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया


मैथ्यू वेड - 22*


मार्नस लाबुशेन -3*


 


 

calenderIcon 05:46 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए काफी अहम मैच है क्योंकि ये भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1947 में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के साथ हुई थी. पांच मैचों की उस सीरीज को मेजबान टीम ने 4-0 से जीता था. वो सीरीज 17 अक्टूबर 1947 को शुरू होकर 20 फरवरी 1948 में समाप्त हुई थी.

calenderIcon 05:25 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिन के आधे घंटे में जो बर्न्स के रूप में लगा. जसब्रीत बुमराह को गेंद पर बहारी किनारा लगा और कैच पंत ने लपका. जो बर्न्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मार्नस लाबुशेन आए.


 


 


 


calenderIcon 05:19 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला चौका 3.3 पर उमेश यादव की गेंद पर मैथ्यू वेड ने लगाया और स्कोर को 10 तक पहुंचाया. भारत की ओर से बुमराह और यादव गेंदबाजी कर रहे हैं.


 


calenderIcon 05:05 (IST)
shareIcon

दूसरे टेस्ट के लिए भारत के लिए शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने फेंकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए जो बर्न्स और मैथ्यू वेड आए हैं

calenderIcon 05:02 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे है, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को कैप दी गई. 


 



calenderIcon 04:38 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेस स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड


 


 


 


calenderIcon 04:36 (IST)
shareIcon

भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज


 


calenderIcon 04:33 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे तीसरे टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं.