logo-image

Ind Vs Aus : भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

मेलबर्न टेस्ट को भारत के पास जीतने का अच्छा मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195, भारत ने 326 और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 200 पर आउट हुआ और भारत को 70 रनों का लक्ष्य दिया.

Updated on: 29 Dec 2020, 07:34 AM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus Boxing Day Test Day 4 Live Score: नमस्कार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है.मेलबर्न टेस्ट को भारत के पास जीतने का अच्छा मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195, भारत ने 326 और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 200 पर आउट हुआ और भारत को 70 रनों का लक्ष्य दिया.

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया और सीरीज में 1-1 की बराबरी की 

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को चौके लगाना शुरु कर दिए है.

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

कप्तान रहाणे ने भी अपने हाथे खोले और जोश हेजलवुड को चौका लगाया

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने पैट कमिंस को चौक जड़ टीम के स्कोर को 42 तक पहुंचाया


 


calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क के ओवर में शुभमन गिल के बल्ले से एक के बाद एक चौका आए 

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

रहाणे ने क्रीज पर आते ही पैट कमिंस को चौका लगा दिया

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रुप में लग, पुजारा 3 रन बनाकर आउट और भारत का स्कोर 19/2 


 


calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

भारत को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रुप में लगा, मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर से अग्रवाल को पवेलियन भेजा,


मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर आउट


 


calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने पारी का दूसरा चौका लगाया और टीम के स्कोर को आगे बढ़ा दिया


 


calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

1.1 पर शुभमन गिल ने पैट कमिंस को चौका लगाया और भारत को 6 रनों पर पहुंचाया 


 


calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

भारत की पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल आए

calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी परी  200 रनों पर ऑल आउट हो गई, इसी के साथ भारत को जीत के लिए 70 रनों की जरुरत

calenderIcon 06:57 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने 185 के स्कोर पर नौवा विकेट गंवा दिया, मोहम्मज सिराज ने नाथन लॉयन को आउट किया

calenderIcon 06:38 (IST)
shareIcon

90.6 पर मोहम्मद सिराज ने कैमरुन ग्रीन को पवेलियन की राह दिखाई


calenderIcon 06:15 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन ने बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर फिर चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया 


 


calenderIcon 06:14 (IST)
shareIcon

86.4 पर ऑस्ट्रेलिया को एक चौका हासिल हुआ, कैमरुन ग्रीन और स्टार्क क्रीज पर 


 


calenderIcon 05:57 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका चौथे दिन पैट कमिंस के रुप में लगा. बुमराह ने 22 रनों पर आउट किया


 


calenderIcon 05:52 (IST)
shareIcon

आज के सेशन का पहला चौका कैमरुन ग्रीन के बल्ले से आया,जो  अश्विन की गेंद पर लगा.


 


 


calenderIcon 05:40 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन और पैट कमिंस ने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 2 रन की बढ़त को 17 तक पहुंचा दिया है.

calenderIcon 05:05 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त के साथ पारी का आगाज किया.  ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी खेल रही जबकि उसके अभी तक 6 विकेट आउट हो चुके हैं.