भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
Ind Vs Aus Boxing Day Test Day 4 Live Score: नमस्कार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है.मेलबर्न टेस्ट को भारत के पास जीतने का अच्छा मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195, भारत ने 326 और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 200 पर आउट हुआ और भारत को 70 रनों का लक्ष्य दिया.
टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया और सीरीज में 1-1 की बराबरी की
शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को चौके लगाना शुरु कर दिए है.
कप्तान रहाणे ने भी अपने हाथे खोले और जोश हेजलवुड को चौका लगाया
शुभमन गिल काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने पैट कमिंस को चौक जड़ टीम के स्कोर को 42 तक पहुंचाया
2nd Test. 9.4: P Cummins to S Gill (25), 4 runs , 42/2 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
मिचेल स्टार्क के ओवर में शुभमन गिल के बल्ले से एक के बाद एक चौका आए
रहाणे ने क्रीज पर आते ही पैट कमिंस को चौका लगा दिया
भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रुप में लग, पुजारा 3 रन बनाकर आउट और भारत का स्कोर 19/2
2nd Test. 5.1: WICKET! C Pujara (3) is out, c Cameron Green b Pat Cummins, 19/2 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
भारत को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रुप में लगा, मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर से अग्रवाल को पवेलियन भेजा,
मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर आउट
2nd Test. 4.2: WICKET! M Agarwal (5) is out, c Tim Paine b Mitchell Starc, 16/1 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
शुभमन गिल ने पारी का दूसरा चौका लगाया और टीम के स्कोर को आगे बढ़ा दिया
2nd Test. 2.2: M Starc to S Gill (10), 4 runs , 13/0 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
1.1 पर शुभमन गिल ने पैट कमिंस को चौका लगाया और भारत को 6 रनों पर पहुंचाया
2nd Test. 1.1: P Cummins to S Gill (5), 4 runs , 6/0 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
भारत की पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल आए
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी परी 200 रनों पर ऑल आउट हो गई, इसी के साथ भारत को जीत के लिए 70 रनों की जरुरत
ऑस्ट्रेलिया ने 185 के स्कोर पर नौवा विकेट गंवा दिया, मोहम्मज सिराज ने नाथन लॉयन को आउट किया
90.6 पर मोहम्मद सिराज ने कैमरुन ग्रीन को पवेलियन की राह दिखाई
2nd Test. 90.6: WICKET! C Green (45) is out, c Ravindra Jadeja b Mohammed Siraj, 177/8 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
कैमरुन ग्रीन ने बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर फिर चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया
2nd Test. 86.6: J Bumrah to C Green (41), 4 runs , 169/7 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
86.4 पर ऑस्ट्रेलिया को एक चौका हासिल हुआ, कैमरुन ग्रीन और स्टार्क क्रीज पर
2nd Test. 86.4: J Bumrah to C Green (37), 4 runs extras LB, 165/7 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका चौथे दिन पैट कमिंस के रुप में लगा. बुमराह ने 22 रनों पर आउट किया
2nd Test. 82.5: WICKET! P Cummins (22) is out, c Mayank Agarwal b Jasprit Bumrah, 156/7 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
आज के सेशन का पहला चौका कैमरुन ग्रीन के बल्ले से आया,जो अश्विन की गेंद पर लगा.
2nd Test. 81.4: R Ashwin to C Green (31), 4 runs , 154/6 https://t.co/HL6BBEW6uY #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
कैमरुन ग्रीन और पैट कमिंस ने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 2 रन की बढ़त को 17 तक पहुंचा दिया है.