logo-image

Ind Vs Aus 2nd Test LIVE: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत 277/5

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया और भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए है

Updated on: 27 Dec 2020, 12:38 PM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus Boxing Day Test Score Day 2:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया और भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए है और ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त बनाई है. रहाणे 104 और जडेजा 40 रनों पर नाबाद हैं.

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.


अजिंक्य रहाणे 104*


शुभमन गिल 45


रवींद्र जडेजा 40*


स्टार्स 2/61


कमिंस 2/71


 


calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

बारिश के कारण खेल रोका गया , भारत इस वक्त 82 रन से आगे

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

रहाणे ने जड़ा टेस्ट करियर का 12वां शतक 


 


 


calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

82.6 पर अजिंक्य रहाणे ने मिचेल स्टार्क को अपर कट करते हुए चौका लगाया


 


calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

81.3 पर अजिंक्य रहाणे ने पैट कमिंस को शानदार चौका लगाया और 78 पर पहुंचे


 


calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon
calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

74.1 पर जडेजा ने कैमरुम ग्रीन को कट पर से चौका लगाया और स्कोर 222 तक पहुंचाया 


 


calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

मैच के 71.4 पर नाथन लॉयल को अजिंक्यर रहाणे ने चौका लगाया और 70 पर पहुंचे


calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

रहाणे के बल्ले से फर्स्ट स्लिप्स के पास से चौका बनाया. अच्छी बात ये भी की वहां कोई खिलाड़ी नहीं था.


 


calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

स्टार्क को रहाणे ने चौका लगाया साथ ही टीम इंडिया ने अब ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों से आगे निकल गए हैं.

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

बारिश के कारण खेल रुक.


 


calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया. ये रहाणे के बल्ले से 23वा अर्धशतक है.


 


calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

भारत को पांचवां झटका पंत के रुप में लगा, पंत ने 29 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. इसी के साथ स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में 250वां विकेट लिया


 


 


calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन पर रहाणे ने चौका अपने नाम किया और पारी के स्कोर को बढ़ाया


 


calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

52.3 पर पंत ने नाथन लॉयन को बैकफुच पंच करते हुए चौका लगाया और दवाब ऑस्ट्रेलिया पर डाला


 


calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

ऋषभ पंत ने 51.3 पर पैट कमिंस को चौका लगाया और स्कोर 143 तक पहुंचाया



इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर फिर एक और चौका लगा दिया.


 


calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

49.6 पर पैट कमिंस को अजिंक्य रहाण ने चौका लगाया 


calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

नाथन लॉयन को 44.3 पर हनुमा विहारी ने चौका लगाया उसकी अगली गेंद पर वो आउट हो गए.


विहारी 21 रन बनाकर आउट 


 


 


 



calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

रहाणे ने हेजलवुड को शानदार चौका लगाया और भारत की पारी में कुछ रन और जोड़े


 


calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

भारत ने 90 रनों के साथ दूसरे सेशन का आगाज किया और तुरंत टीम के स्कोर को 100 पहुंचाया

calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म


भारत-90/3


रहाणे 10 *


हनुमा विहारी 13*

calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon

36 ओवर्स के बाद भारत ने तीन विकेच के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं लेकिन मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवा दिया है.

calenderIcon 06:49 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क की गेंद पर रहाणे ने गली की दिशा से एक चौका हासिल किया और स्कोर को 87 तक पहुंचाया.


रहाणे 8*


विहारी 12* 


 


calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

गिल और पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने आगे बढ़ाया और स्कोर 80 के पार पहुंचाया

calenderIcon 06:27 (IST)
shareIcon

लंब वक्त के बाद भारत की ओर से एक चौका आया. कैमरुन ग्रीन की गेंद पर हनुमा विहारी ने बाउंड्री हासिल की.


 


calenderIcon 06:02 (IST)
shareIcon

भारत को दूसरे दिन पुजारा का के रुप में दूसरा झटका लगा. इससे पहले पैट कमिंस ने शुभमन को गिल को आउट  किया था. पुजारा सिर्फ रन बना सके


 


calenderIcon 05:52 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल 45 रनों पर आउट हुए, पैट कमिंस ने उन्हें टिम पेन के हाथों कैट करवाया


 


calenderIcon 05:45 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में बदलाव करने हुए कैमरुन ग्रीन को उतारा. पहले स्पेल में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी की थी. अभी तक मिचेल स्टार्क को नहीं लगाया गया है

calenderIcon 05:39 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल के बल्ले  से एक और चौका लगा और भारत का स्कोर अब 57 पहुंच गया है. पुजारा और गिर क्रीज पर 


 


calenderIcon 05:23 (IST)
shareIcon

भारत ने अपने 50 रन पूर किए. भारत ने पहले दिन एक विकेट मयंक अग्रवाल के रुप में खोया था. दूसरे दिन का खेल चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शुरु किया था.

calenderIcon 05:19 (IST)
shareIcon

जोश हेजलवुड की गेंद पर शुभमन गिल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगते हुए गिल ने चौका हासिल किया


 


calenderIcon 05:10 (IST)
shareIcon

दूसरी दिन की पहली बाउंड्री 12.4 पर शुभमन गिल के बल्ले से आई.


 


calenderIcon 05:03 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन की पहली गेंद पर जोरदार अपील की गई. पैट कमिंस की गेंद पर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि रिव्यू के बाद पुजारा को नॉट आउट दिया गया