logo-image

Boxing Day Test: भारत के नाम रहा पहले दिन का खेल, पढ़िए पूरा हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा.

Updated on: 26 Dec 2020, 12:34 PM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए जबकि भारत ने 36 रनों पर एक विकेट खोकर दिन का खेल खत्म किया. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर है.

आखिरी सेशन किसके नाम नाम रहा?

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में 136 के आगे अपनी पारी को शुरू किया. पहले दो सेशन तक ऑस्ट्रेलिया अपने पांच विकेट गंवा चुका थी. ग्रीन और कप्तान टिम पेन ने स्कोर को 150 रन के पार तो किया लेकिन 155 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने कैमरुन ग्रीन को 12 रनों पर LBW किया और ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. इसी के साथ अश्विन ने एक और झटका ऑस्ट्रेलिया को दिया और कप्तान टिम पेन को चलता किया. इसके बाद बुमराह ने मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा और ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया. नाथन लॉयन ने इसके बाद कुछ शॉट्स लगाए लेकिन बुमराह ने उन्हें भी आउट किया. वहीं जडेजा ने पैट कमिंस को पवेलियन भेजा और ऑस्ट्रेलिया की टीम 195 रनों पर ढेर हुई. बुमराह चार विकेट, अश्विन तीन, सिराज 2 और जडेजा को एक विकेट मिला. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल आए. हालांकि पहले ओवर में मयंक अग्रवाल शून्य पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 36 रन बनाए. गिल 28 और पुजारा 7 रन पर नाबाद हैं

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे सेशन में क्या हुआ

दूसरे सेशन में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी करनी शुरू की. 65 रनों से दूसरे सेशन की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्लो स्टार्ट करते हुए पारी को आगे बढ़ाया. ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. हालांकि 124 रनों के स्कोर पर बुमराह ने एक और झटका दिया. बुमराह ने 38 रनों पर खेल रहे ट्रेविस हेड को पलेवियल की राह दिखाई इसके बाद लाबुशेन को डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने 48 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया. इसी के साथ लाबुशेन अपने अर्धशतक से चूंक गए जबकि सिराज ने अपना पहला विकेट लिया. दूसरे सेशन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 136 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए.

बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला सेशन

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं था लेकिन टीम इंडिया ने कई सारे बदलाव  किए. ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरूआत की और 10 ओवर्स में 25 रन बनाए और एक विकेट गंवा दिया था. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया था. दूसरा झटका अश्विन ने मैथ्यू वेड के रुप में ऑस्ट्रेलिया को दिया जिन्होंने 30 रन बनाए. वहीं स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए और अश्विन ने उन्हें पवेलियन भेजा. पहले सेशन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेस स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड