Ind Vs Aus: तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा भारत, पढ़िए पूरा हाल

भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बना चुकी है

भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बना चुकी है

author-image
Ankit Pramod
New Update
Final Day

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है. तीसरे दिन तक भारत ने इस मैच में पूरी तरह पकड़ बना ली है. भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की बढ़त बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 133 रन बना चुकी है और भारत की लीड को पीछे छोड़ दो रन की बढ़त बनाई है.  पहले सेशन को छोड़ टीम इंडिया बाकी दोनों सेशन में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा है. 

Advertisment

तीसरे दिन का आखिरी सेशन

तीसरे सेशन के पहले कुछ ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे नहीं रहे. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को 8 रनों पर बोल्ड किया और मेजबान टीम को तीसरा झटका 71 रनों पर दिया. स्मिथ के आउट होने के बाद सेट बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड ने पारी को आगे बढ़या लेकिन 100 रन के पहले ही मैथ्यू वेड 40 रनों के स्कोर पर जडेजा का शिकार बने. वहीं इसके बाद ट्रेविय हेड को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई. बल्लेबाजी करने आए कप्तान टिम पेन भी एक रन पर आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया के 99 पर छह विकेट गिर गए थे. इसके बाद कैमरुन ग्रीन और पैट कमिंस ने रन जोड़े स्कोर को आगे बढ़ाया. इसी के साथ ऑट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक विकेट नहीं गिरने दिया. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने कर छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए . पैट कमिंस और कैमरुन ग्रीन नाबाद है.

तीसरे दिन के दूसरे सेशन का हाल

दूसरे सेशन की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने की थी क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों की लीड दी थी जिसके बाद कंगारु टीम ने आगे खेलना शुरू किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में  ऑस्ट्रेलिया को उमेश यादव ने जो बर्न्स को 4 रन के स्कोर पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर्स के बाद 21 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू वेड ने शुरुआती झटके के बाद टीम को संभाला और भारतीय गेंदबाजी अटैक के सामने रन बनाना नहीं छोड़े. ऑस्ट्रेलिया का जब स्कोर 42 था तब अश्विन ने लाबुशेन को 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पारी को आगे मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ ने आगे बढ़ाया. दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 65 रन बनाए थे और दो विकेट गंवाए. 

तीसरे दिन के पहले सेशन का हाल

भारत ने 277 रनों पर पांच विकेट के नुकसान पर शुरु किया. रहाणे और जडेजा ने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ने की कोशिश. हालांकि अजिंक्य रहाणे 112 रनों पर रन आउट हुए और तीसरे दिन भारत को पहला झटका लगा. इसी दौरान रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसी के साथ जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को 100 रनों की लीड दिलाई. जडेजा और अश्विन ने टीम के स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. हालांकि मिचेल स्टार्क ने जडेजा 57 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा और भारत को सातवां झटका दिया. सेट बल्लेबाज रहाणे और जडेजा के आउट होने के बाद अश्विन और यादव धीरे धीरे रन बना रहे थे. स्कोर जब 325 पहुंच गया था तब उमेश यादव नाथन लॉयन का शिकार बने और 9 रन पर आउट हुए. वहीं अश्विन भी लंबी पारी नहीं खेल पाए और 14 रनों के स्कोर पर जोश हेजलवुड को विकेट गंवा बैठे. वहीं बुमराह भी लॉयन का शिकार बने और अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसी के साथ भारत 326 पर ऑल आउट हुई.

ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी) 195/10
मार्नस लाबुशेन 48
जसप्रीत बुमराह 4/56
आर अश्विन 35/3 

ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी जारी है) 133/6
मैथ्यू वेड 40 
लाबुशेन 28
रवींद्र जडेजा 25/2

भारत (पहली पारी) 326/10

अजिंक्य रहाणे 112
रवींद्र जडेजा 57
स्टार्क 3/78
नाथन लॉयन 3/72

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment