अजिंक्य रहाणे ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पटक, बतौर कप्तान लगाया पहला शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Final

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Boxing Day Test Match Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक के बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त बना ली है. चलिए एक नजर डालते हैं कि दूसरे दिन हर सेशन में क्या क्या हुआ. बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है.

Advertisment

दूसरे किन का तीसरा सेशन

दूसरे दिन तीसरे सेशन को शुरू रवींद्र जडेजा और अंजिक्य रहाणे ने किया. 189 रनों से खेलते हुए जल्दी ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों को पार कर लिया और लीड देना शुरू किया. टीम इंडिया ने तीसरे सेशन में धीमे खेल दिखाय और कुछ रनों की बढ़त हासिल की. इसके बाद भारत ने 200 रनों को पूरा किया और रहाणे और जडेजा ने 50 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी की. इसी के साथ रहाणे ने अपना शतक भी पूरा किया और बतौर भारतीय कप्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ये कारनामा कर चुके हैं. बारिश आने से पहले भारत पांच विकेटके नुकसान पर 277 रन बना लिए है, रहाणे 104 और जडेजा 40 नाबाद हैं

दूसरे दिन का दूसरा सेशन

भारत की टीम ने 90 रन पर तीन विकेट के नुकसान पर दूसरे सेशन का आगाज किया. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने थोड़ी तेज शुरुआत की जल्दी से बोर्ड पर 100 रन पूरे किए. हालांकि जब स्कोर 116 रन पहुंचा तो हनुमा विहारी को नाथन लॉयन ने चलता किया. हनुमा विहारी 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए पंत ने कप्तान रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी उठाई. दोनों बल्लेबाजों ने 50 रनों की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में लेकर आए. पंत ने तेजी में 29 रनों की पारी खेली लेकिन 173 रनों के स्कोर स्टार्क ने उन्हें आउट कर अपना 250वां टेस्ट विकेट लिया. इसके बाद कप्तान रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 23वां अर्धशतक लगाया. हालांकि बारिश के कारण चाय से मैच रोका गया. 189 रन भारत बना चुका है.

दूसरे दिन का पहला सेशन

पहले दिन अच्छी पकड़ बनाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल का आगाज किया. दूसरे दिन का खेल भारत ने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजार के साथ 36 रनों के साथ शुरु किया. दूसरे दिन की पहली गेंद पर जोरदार अपील हुई थी लेकिन पुजारा को नॉट आउट दिया गया. हालांकि धीमी बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया दिया. जहा एक वक्त लगा था कि गिल अर्धशतक पूरा करेंगे लेकिन वो सिर्फ 45 रनों के स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बने और भारत को दूसरे दिन का पहला झटका लगा. दूसरे दिन का दूसरा झटका पुजारा के रुप में 64 रनों के स्कोर पर पुजारा के रुप में लगा. तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी क्रीज पर थे. दूसरे दिन के पहले सेशन तक भारत ने 90 रन बना लिए हैं और तीन विकेट गंवाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी) 195/10
मार्नस लाबुशेन 48
जसप्रीत बुमराह 4/56
आर अश्विन 35/3 

भारत (पहली पारी जारी है)

अजिंक्य रहाणे 104*

शुभमन गिल 45

रवींद्र जडेजा 40*

स्टार्क 2/61

कमिंस 2/71

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment