logo-image

Boxing Day Test: दूसरे सेशन में भारत ने की वापसी, सिराज को एक विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था

Updated on: 26 Dec 2020, 09:43 AM

नई दिल्ली:

दूसरे सेशन में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी करनी शुरू की. 65 रनों से दूसरे सेशन की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्लो स्टार्ट करते हुए पारी को आगे बढ़ाया. ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. हालांकि 124 रनों के स्कोर पर बुमराह ने एक और झटका दिया. बुमराह ने 38 रनों पर खेल रहे ट्रेविस हेड को पलेवियल की राह दिखाई इसके बाद लाबुशेन को डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने 48 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया. इसी के साथ लाबुशेन अपने अर्धशतक से चूंक गए जबकि सिराज ने अपना पहला विकेट लिया. दूसरे सेशन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 136 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं था लेकिन टीम इंडिया ने कई सारे बदलाव  किए. ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरूआत की और 10 ओवर्स में 25 रन बनाए और एक विकेट गंवा दिया था. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया था. दूसरा झटका अश्विन ने मैथ्यू वेड के रुप में ऑस्ट्रेलिया को दिया जिन्होंने 30 रन बनाए. वहीं स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए और अश्विन ने उन्हें पवेलियन भेजा. पहले सेशन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेस स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड