Ind Vs Aus: स्टीव स्मिथ ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ, कहा- शानदार खिलाड़ी हैं

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs Aus: स्टीव स्मिथ ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ, कहा- शानदार खिलाड़ी हैं

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है।

Advertisment

पांड्या ने रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में अहम समय पर बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने जब अपने चार विकेट 206 रनों पर गंवा दिए थे तब पांड्या ने टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया और सफल भी रहे।

हालांकि वह जीत से 10 रन दूर रहते हुए पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए।

और पढ़ेंः Ind Vs Aus: मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर लिया ऐसा कैच, देखते रह गए क्रिकेट फैन्स...देखें वीडियो

स्मिथ ने कहा, 'हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत करते हुए अपने आप को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन मेरा मानना है कि अंत में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने बुरा। अगर स्कोर 330 होता तो परिणाम कुछ और हो सकता था, लेकिन जीत का श्रेय भारत को जाता है। हार्दिक ने शानदार खेल खेला। रोहित और जिंक्स (रहाणे) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।'

स्मिथ ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच की भी तारीफ की। फिंच ने दो मैच बाहर रहने के बाद तीसरे मैच में वापसी की और 124 रनों की पारी खेली।

स्मिथ ने कहा, 'फिंची (फिंच) ने शानदार बल्लेबाजी की। उनका शतक शानदार था। 35 ओवरों तक दोनों टीमों के लिए पिच लगभग एक जैसी थी, अंत में हालांकि यह धीमी हो गई थी। हमने अंत में बाउंड्री नहीं लगाईं और उस स्कोर तक नहीं पहुंच सके जहां तक पहुंचना चाहिए था।'

और पढ़ेंः Ind Vs Aus: पांड्या, रहाणे और रोहित की तिकड़ी का कमाल, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा

Source : IANS

hardik pandya ind-vs-aus steve-smith steve smith praise hardik
Advertisment