logo-image
लोकसभा चुनाव

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, बदल गई भारत की प्लेइंग-XI

IND vs AUS 3rd ODI Toss Update : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. आइए आपको बताते हैं किसे-किसे मिला है मौका...

Updated on: 27 Sep 2023, 01:03 PM

नई दिल्ली:

IND vs AUS 3rd ODI Toss Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा व आखिरी वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज बुधवार को खेला जाना है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, मेहमान कंगारु टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच में भारत की प्लेइंग-XI में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां, रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव की वापसी हुई है.

भारत के पास है इतिहास रचने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सालों से द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. लेकिन अब तक भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में कभी भी ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप नहीं किया है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास आज इतिहास रचने का मौका है. बता दें, पहले और दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है, ऐसे में उनके लिए तीसरा मैच जीतकर कंगारुओं का सूपड़ा साफ करना मुश्किल नहीं होगा. 

भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हुए हैं. जहां, रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. वहीं रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर खेलेंगे. टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने बताया की ईशान किशन की तबियत खराब है, इसलिए वो इस मैच का पार्ट नहीं होंगे. 

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड.