logo-image

IND vs AUS: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय गेंदबाजों के लिये अग्नि परीक्षा: आशीष नेहरा

नेहरा ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और बेशक यह भारत के लिए बहुत अच्छा मौका है. हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो उन्हें परेशानी में डाल सकता है.

Updated on: 14 Nov 2018, 07:35 PM

नई दिल्ली:

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भले ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस साल विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों के कारण आगामी सीरीज उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगी. नेहरा 2003-04 के दौरे में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. उनका मानना है कि वर्तमान तेज गेंदबाजों में सफल होने की कूव्वत है लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की तुलना में वहां परिस्थितियां भिन्न होंगी.

नेहरा ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और बेशक यह भारत के लिए बहुत अच्छा मौका है. हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो उन्हें परेशानी में डाल सकता है. लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां काफी कड़ी होंगी जहां विकेट सपाट होता है और काफी गर्मी होती है.’

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में आपको अतिरिक्त उछाल मिल सकती है लेकिन वहां कूकाबूरा की सिलाई खत्म होने तक थोड़ा मूवमेंट मिलेगा. वहां इंग्लैंड जैसा नहीं होगा जहां गेंद पूरे दिन स्विंग लेती है. एक बार उछाल से सामंजस्य बिठाने के बाद बल्लेबाज आप पर पूरे दिन शॉट खेल सकता है.’

और पढ़ें: ICC Women T20 World CUP, INDW vs IREW: आयरलैंड पर जीत के साथ सेमीफाइनल की राह तय करेगा भारत 

ऑस्ट्रेलिया के मैदान हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए फिटनेस संबंधी चुनौती भी पेश करते हैं. नेहरा ने कहा, ‘इंग्लैंड में अगर आपका तेज गेंदबाज छह ओवर के स्पैल में दो विकेट लेता है तो कप्तान कुछ और विकेट हासिल करने के लिए दो या तीन अधिक ओवर उसे देता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ऐसा नहीं किया जा सकता है.’

नेहरा के अनुसार ऐडिलेड में शुरू होने वाली सीरीज में जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा शुरुआती एकादश में रहेंगे जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव में से किसी एक को चुना जा सकता है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भुवनेश्वर कुमार पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे. उसे कूकाबूरा की पुरानी गेंद से थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि यह ड्यूक या एसजी टेस्ट की तरह स्विंग या सीम नहीं होती है.’

और पढ़ें: ICC ODI Rankings: बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा बरकरार, बुमराह ने गेंदबाजी में किया टॉप 

नेहरा का मानना है कि उमेश यादव अपनी शानदार फिटनेस, अनुभव और कौशल से ऑस्ट्रेलियाई दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘वह दमदार गेंदबाज हैं और भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे फिट है. भारतीय परिस्थितियों में उसका प्रदर्शन इसका सबूत है जब वह 65 से 70 ओवर पुरानी गेंद को भी रिवर्स करा सकता है. इसके लिए आपको कौशल और ताकत दोनों की जरूरत पड़ती है.’